विधान परिषद उपचुनाव: तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना ने किया नॉमिनेशन, नीतीश समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 1:06 PM IST

rozina nazish

विधान परिषद के उपचुनाव के लिए दिवंगत नेता तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश ने एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया है. इस दौरान एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे. यह सीट तनवीर अख्तर के निधन के चलते खाली हुई थी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: विधान परिषद के एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव (Legislative Assembly By Election) के लिए एनडीए प्रत्याशी के रूप में रोजीना नाजिश (Rozina Najish) ने नामांकन किया है. रोजीना दिवंगत नेता तनवीर अख्तर (Tanveer Akhtar) की पत्नी हैं. जदयू नेता तनवीर अख्तर के निधन से यह सीट खाली हुई थी.

यह भी पढ़ें- 75 देशों तक पहुंचेगा 'मेड इन बिहार' उत्पाद, लघु उद्योग बनेंगे सशक्त- शाहनवाज हुसैन

रोजीना के बुधवार को पटना कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंत्री अशोक चौधरी, मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी और मंत्री मुकेश सहनी मौजूद रहे. नॉमिनेशन के बाद रोजीना ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत आभारी हूं. पति के निधन के बाद उन्होंने मुझ जैसी बेसहारा की मदद की है.'

देखें वीडियो

"एनडीए ने सर्वसम्मति से रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया है. तनवीर अख्तर एमएलसी थे कोरोना के चलते उनका निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद चुनाव हो रहा है. हमसभी लोगों ने तय किया कि उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाये."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि तनवीर अख्तर का पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान 8 मई को निधन हो गया था. वह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी भी थे. तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे. उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. इस खाली सीट पर चुनाव के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था.

बिहार विधान परिषद के रिक्त 1 सीट पर 4 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि है. मिल रही जानकारी के अनुसार सिर्फ एनडीए के उम्मीदवार की ओर से नामांकन कराया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि रोजीना निर्विरोध चुनी जाएंगी.

यह भी पढ़ें- RJD पर रेणु देवी का तंज, जिस पार्टी की नींव कमजोर वो क्या देगी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

Last Updated :Sep 22, 2021, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.