दानापुर में ATM से कैश लूटने की कोशिश, नाकाम रहने पर बदमाशों ने की तोड़फोड़

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 12:12 PM IST

दानापुर में बदमाशों ने एटीएम से कैश लूटने का किया प्रयास

पटना से सटे दानापुर में बीती रात बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास (Attempt to rob ATM in Patna) किया. कैश लूटने में असफल होने पर बदमाशों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की और मशीन को तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में एक एटीएम में कुछ अपराधियों ने कैश लूटने का प्रयास (Miscreants tried to rob ATM in Patna) किया. अपराधियों ने जोर तो पूरा लगाया, लेकिन उनकी एक नहीं चली. एटीएम से कैश लूटने में अपराधी असफल रहे. इससे झल्लाए बदमाशों ने एटीएम बूथ में जमकर तोड़फोड़ की और भाग निकले. बदमाशों ने एटीएम को भी तोड़ दिया. यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर स्थित ICICI बैंक के एटीएम की है.

ये भी पढ़ेंः पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन

एटीएम मशीन से कैश निकालने में नाकाम रहे बदमाशः दानापुर में बीती रात बेखौफ बदमाशों ने पंचशील नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के शटर का ताला तोड़कर एटीएम लूटने की कोशिश की. नाकाम रहने पर भी बदमाश एटीएम लूटने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी. बाद में जब घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. बताया जाता है कि देर रात ऑटो सवार चार बदमाशों ने पंचशीलनगर स्थित आईसीआईसी बैंक का एटीएम लूटने के लिए पहुंचे. वह एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे. एटीएम को तोड़ दिया, लेकिन कैश तक पहुंचने में नाकाम रहे. इससे बदमाशों ने एटीएम मशीन के ऊपर वाले भाग को तोड़फोड़ दिया.

सुबह एटीम में बिखरे पड़े थे एटीएम मशीन के टुकड़ेः घटना के बाद एटीएम बूथ के अंदर उपकरण बिखरे पड़े हुए थे. बुधवार की सुबह जब स्थानीय लोग एटीएम से रुपये निकासी करने गए तो देखा कि एटीएम का ऊपर का मशीन टूटा हुआ है और सारा उपकरण बिखरा पड़ा हुआ है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई. बैंक के अधिकारियों ने भी वहां पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाशाों ने एटीएम के लूटपाट करने में नाकाम होने पर एटीएम के ऊपर वाले मशीन में तोड़ दिया है. कैश रखने वाले मशीन को तोड़ने में नाकाम रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को ऑटो रिक्शा से जाते हुए तस्वीर कैद हो गई है.

बैंक की ओर से नहीं दिया गया है लिखित आवेदन: पटना में इनदिनों लूट और चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ज बीती रात दानापुर में पंचशील नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के शटर का ताला तोड़कर एटीएम लूटने की कोशिश करते हुए तोड़ फोड़ की गई, लेकिन कैश लूटने असफल रहे. घटना स्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक बैंक के अधिकारी द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

"पंचशीलनगर में आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम है. सूचना मिली की एटीएम में तोड़फोड़ हुई है. अपराधियों ने कैश की लूटपाट की कोशिश हुई है. अभी तक देखने से तो लग रहा है कि कैश सुरक्षित है, लेकिन बैंक वाले आएंगे तब ही कुछ बताया जा सकता है. बदमाश एटीएम का डीवीआर लेकर चले गए हैं. पास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में ऑटो से भागते बदमाश दिखे हैं" -विजय कुमार सिंह, एसआई, दानापुर थाना


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.