पुनपुन में बिना कोविड जांच कराए तर्पण नहीं कर सकेंगे पिंडदानी

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:20 PM IST

पुनपुन

पुनपुन (Punpun) में पिंडदान करने आ रहे पिंडदानी बिना कोविड जांच (Covid Test) कराए पुनपुन नदी (Punpun River) घाट पर पिंड का तर्पण नहीं कर सकेंगे. पुनपुन पंडा समिति के सभी पंडा को प्रशासन ने यह सख्त आदेश दिया है कि वो सभी को कोविड जांच के लिए जागरूक करें. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले के पुनपुन में पिंडदान करने आ रहे पिंडदानियों के लिए प्रशासन ने कोविड जांच (Covid Test) को जरूरी कर दिया है. अब पिंडदानी बिना कोविड जांच करवाए पुनपुन नदी (Punpun River) घाट पर पिंड का तर्पण नहीं कर सकेंगे. सभी पंडा समितियों के लोगों को प्रशासन ने कहा कि उन्हें कोविड जांच के लिए जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- पितृपक्ष के दूसरे दिन पंचवेदी में पिंडदान, सत्तू उड़ाकर पितरों को प्रेत योनि से मुक्ति के लिए प्रार्थना

सरकारी तौर पर इस बार कोविड को देखते हुए पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन पुनपुन में पिंडदान के लिए उमड़ती भीड़ और पंडा समितियों के रोष प्रकट करने पर अब पिंडदान स्थल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधा, साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था की गई है. वहीं, अब कोविड जांच शुरू कर दी गई है.

देखें वीडियो

प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी ने बताया कि दूसरे राज्यों से पिंडदान करने आए पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों के लिए कोविड जांच बेहद जरूरी है. वहीं, जो भी तीर्थयात्री जहां से भी आ रहे हैं, उनकी पहले कोविड जांच की जा रही है, उसके बाद ही पिंडदान स्थल पर उन्हें पिंड का तर्पण करने दिया जा रहा है. पुनपुन पंडा समिति के सभी पंडा को यह सख्त आदेश दिया गया है कि वो सभी को कोविड जांच के लिए जागरूक करें.

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha 2021 : जानिए पितरों के पूजन की खास विधि और तिथियां

बुधवार को पुनपुन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और खगौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने घूम घूम कर सभी पिंडदान स्थल का मुआयना किया और साफ सफाई, लाइट और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. वहीं, सुरक्षा को लेकर कई लाठी बल भी वहां तैनात किए गए हैं. नदी में बैरिकेडिंग को भी लगाया गया है.

बता दें कि पुनपुन में इस बार सरकारी तौर पर अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन दूसरे राज्यों से पिंडदान करने आ रहे सभी पिंडदानियों के लिए मूलभूत सुविधाओं को स्थानीय प्रशासन ने मुहैया कराया है. घाट की साफ सफाई, लाइट और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और अब कोविड जांच शुरू कर दी गई है. बुधवार से युद्ध स्तर पर कोविड जांच शुरू कर दिया है. वहीं, रेलवे स्टेशन पर भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.