पालीगंज के नाराज मतदाताओं को रिझाने पहुंचे महाचंद्र प्रसाद सिंह

author img

By

Published : May 14, 2019, 7:25 AM IST

Updated : May 14, 2019, 10:52 AM IST

पटना की दोनों सीटों पर 19 मई को सातवें चरण में मतदान होना है. जबकि 23 मई को चुनाव के परिणाम आ जायेंगे.

पटना: राजधानी के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में नाराज सवर्ण मतदाताओं को मनाने के लिये पूर्व मंत्री और भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे. पाटलिपुत्र सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से यहां के मतदाता नाराज हैं.

महाचंद्र प्रसाद सिंह ने जनसम्पर्क किया और एनडीए को जिताने की अपील की. वहीं नाराज मतदाताओं ने भाजपा नेता के सामने रामकृपाल यादव को लेकर नाराजगी जाहिर की. रामकृपाल यादव पर लोगों ने अनदेखी करने और जाती आधारित राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं महाचंद्र प्रसाद ने नाराज मतदाताओं से देश के विकास, संप्रभुता सहित सुरक्षा के लिए एक-एक वोट रामकृपाल यादव को देने की अपील की. उन्होंने लोगों से नारजगी खत्म कर मतदान करने की अपील की.

भाजपा नेता महाचंद्र सिंह

रामकृपाल यादव से नाराज हैं मतदाता
पूर्व मंत्री ने मोरियावा गांव में जनसम्पर्क करते हुये पत्रकारों को बताया कि सवर्ण मतदाताओ में काफी नाराजगी है, लेकिन देश हित, देश के विकास और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिये मतदाता रामकृपाल यादव को वोट करेंगे. अब देखना होगा कि महाचंद्र प्रसाद सिंह का ये अभियान लोगों की नाराजगी को किस हद तक दूर कर पाता है. गौरतलब है कि 19 मई को सातवें चरण का मतदान होना है. इस दिन पटना के दोनों सीटों सहित 8 सीटों पर मतदान होगा. जबकि 23 मई को चुनाव के परिणाम आ जायेंगे.

Intro:पटना के सटे बिक्रम पालीगंज विधानसभा में नाराज स्वर्ण मतदाताओ को मनाने पहुँचे बिहार के भाजपा के पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ,पाटलिपुत्र लोकसभा के NDA समर्थित भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रामकृपाल के कार्य से नाराज है स्वर्ण मतदाता ।


Body:पटना भाजपा के पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बिक्रम पालीगंज में नाराज स्वर्ण मतदाताओ से जनसम्पर्क किया वही नाराज मतदाताओ ने पाटलिपुत्र लोकसभा के NDA समर्थित भाजपा के प्रत्यासी रामकृपाल से काफी नाराज मतदाताओ ने महाचन्द्र प्रसाद से उनके क्रिया कलाप से नाराजगी जाहिर कि ,सवर्णो के नाराजगी के कारण ही स्वर्ण के समानित नेता महाचन्द्र प्रसाद को मतदाताओ को मनाने का जिम दिया गया ,उसी के आलोक में बिक्रम के अम्हारा कंचनपुर मोरियाव सिकरिया डिहरी निसरपुरा काब सहित नाराज स्वर्ण के दर्जनों गांव में जनसम्पर्क कर रामकृपाल को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का लोगो से आग्रह किया ,नाराज मतदाताओ ने रामकृपाल पर स्वर्णो का अनदेखी का महाचन्द्र प्रसाद से शिकायत किया ,नाराज मतदाताओ ने रामकृपाल यादव पर जाती का राजनीत करने का आरोप लगाते हुए अपने गुस्सा का इजहार किया ,वही महाचन्द्र प्रसाद ने नाराज स्वर्ण मतदाताओ से देश की विकास शम्प्रभुता सहित सुरक्षा के लिए एक एक वोट रामकृपाल को देने का अपील लोगो से करते हुए नारजगी को भुला कर जोश के साथ मतदान करने का अपील किया ।


Conclusion:पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद ने मोरियावा गांव में जनसम्पर्क अभियान के तहत पत्रकारों को बताया कि स्वर्ण मतदाताओ में काफी नाराजगी है ,लेकिन देश हित देश की विकास के गति को तेज करने के लिए स्वर्ण मतदाताओ ने एक एक वोट नरेंद्र मोदी के नाम पर रामकृपाल को देने का अस्वाशन दिया ,अब जाहिर सीबात है कि सातवे चरण के 19 मई को होना है मतदान देखना होगा कि सवर्णो के नेता नाराज अपनो को मनाने में कितना सफल होंगे ।
वाइट
पूर्व मंत्री (महाचन्द्र प्रसाद सिंह)
Last Updated :May 14, 2019, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.