पटना : बीजेपी नेता की एजेंसी से शराब बरामद, फरार हुए नेता

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 1:39 PM IST

कोका कोला एजेंसी से शराब बरामद

बीजेपी नेता की एजेंसी (BJP leader agency) से रेड के दौरान कीमती अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor recovered) हुई. हालांकि पुलिस को देखकर नेता भाग निकले. लेकिन उनके भागने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पढ़ें पूरी खबर....

पटनाः राजधानी में पूर्ण शराबंदी (Liquor Ban In Bihar) को सफल बनाने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे को खंगाल रही है. इसी कड़ी में दीघा थाना पुलिस ने बीजेपी नेता की एक एजेंसी (BJP leader Coca-Cola agency) से रेड के दौरान कीमती अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor recovered) की. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की भी कवायद शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी और पुलिस एक्शन : पटनावासियों की राय सुनकर सरकार हो जाएगी परेशान

दरअसल देर रात पुलिस ने जब कोका कोला एजेंसी पर रेड डाली तो फैक्ट्री में चल रही पार्टी के दौरान पूर्व मुखिया नीलेश एजेंसी की चहारदीवारी फांद कर भाग गए. इसके साक्ष्य पुलिस ने फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे से बरामद कर लिए हैं. वहीं मौके से गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि एजेंसी बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया निलेश यादव (BJP leader Nilesh Yadav) उर्फ निलेश मुखिया की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद राजधानी पटना में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. ईटीवी भारत ने भी इस सवाल को प्रमुखता से उठाया था कि आखिरकार राजधानी पटना में बड़े शराब माफियाओं उद्योगपतियों या फिर नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. इस सवाल के बाद दीघा स्थित एजेंसी से विदेशी कीमती शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिलने पर बाद पुलिस देर रात एक्शन में आई.

ये भी पढ़ें : शराब ढूंढने दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, राबड़ी ने जताया एतराज, नीतीश ने किया बचाव

दीघा थाना पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देते हुए भारी पुलिस बल के साथ एजेंसी में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही फैक्ट्री में बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही मौके पर मौजूद नीलेश मुखिया फैक्ट्री की चहारदीवारी फांद भाग निकल गए.

कोका कोला एजेंसी से शराब बरामद

इसी दौरान पुलिस ने इस एजेंसी से शराब पार्टी की तैयारी में जुटे 7 लोगों को दबोच लिया. देर रात पुलिस ने एजेंसी में तलाशी लेनी शुरू की तो कीमती शराब की बोतल एजेंसी के चहारदीवारी के अंदर से बरामद की गई.

दीघा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह एजेंसी निलेश यादव की है, जो बीजेपी नेता बताए जा रहे हैं. फिलहाल कार्रवाई के दौरान वह भाग निकले हैं जिन्हें गिरफ्तार करने की कवायद तेज की गई है. वहीं, पूरे मामले की जानकारी मद्य निषेध विभाग को दे दी गई है. मद्य निषेध विभाग द्वारा मिले आदेश के बाद एजेंसी को सील करने की कवायद शुरू की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.