बिहार के 33 जिलों में खुला 'खेलो इंडिया स्माल सेंटर' , राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

बिहार के 33 जिलों में खुला 'खेलो इंडिया स्माल सेंटर' , राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
Khelo India Small Center inaugurated in Patna: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में मंगलवार को खेलो इंडिया स्माॅल सेन्टर का शुभारंभ किया गया. यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किया गया था. जहां बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने इसका उद्घाटन किया.
पटना: बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कई योजनाओं के तहत जिले भर में अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है. इसी क्रम में मंगलवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में खेलो इंडिया स्माॅल सेन्टर का शुभारंभ किया गया. इस दौरान महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण ने कहा कि राज्य के 33 जिलों में खेलों इंडिया केंद्रों का उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण आगामी वर्षों में राज्य में खेल की स्थिति को और मजबूत करने के लिए कई जगहों पर खेल संबंधी उचित उपकरणों से लैस खेलो इंडिया स्माल सेंटर खोला जा रहा है.
जरूरी उपकरणों की मिलेगी सुविधा: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए सरकार की जो प्रतिबद्धता है उसके सकारात्मक परिणाम आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक के रूप में सामने आने लगे हैं. खेलो इंडिया जैसे केंद्र बिहार के खिलाड़ियों के स्तर को और बेहतर बनाने में सहयोग करेगा. इन केंद्रों के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षकों सहित जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है. इसके साथ ही खेलो इंडिया के लिए निर्धारित वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार राज्य से खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है, जिन्हें कई केंद्रों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
"33 अनुभवी प्रशिक्षकों को बहाल कर हर केंद्र के संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वे अब अपने ही जिले में बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, सरकार के इस फैसले से अब राज्य में खेल और खिलाड़ियों की स्थिति सुधरेगी." - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेश, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण.
प्रतिभा से भरी है बिहार की भूमि: राज्य के 33 जिलों में खेलों इंडिया केंद्र के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कला,सं स्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने बताया कि राज्य में व्यापक स्तर पर खेलों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पटना स्पोर्ट्स सिटी के रूप में तब्दील होने जा रहा है. बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण राज्य में खेल की स्थिति को मजबूत करने हेतु प्रतिपल प्रयासरत है. बिहार की भूमि प्रतिभा से भरी हुई है. खेलों इंडिया केंद्रों के चालू होने से राज्य भर के खिलाड़ियों के विकास को बल मिलेगा तथा खेल के क्षेत्र में बिहार नए कीर्तिमानों को स्थापित करेगा.
