PMCH में जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बाधित

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 3:18 PM IST

PMCH में जूनियर डॉक्टर्स का हड़ताल

राजधानी के PMCH एक बार फिर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. अस्पताल की इमरजेंसी और ओपीडी सेवा बाधित हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी के पीएमसीएच में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है. PMCH के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल (Junior doctors on strike in PMCH) पर चले गए हैं. मामला मेडिसिन विभाग का है जहां मरीज के परिजनों और चिकित्सकों में झड़प हो गई. वहीं मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों ने परिजनों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. बता दें कि पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के फिर से हड़ताल पर जाने से इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं बाधित हो गई है. वहीं अस्पताल के अधिकारी मामले को शांत कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

पढ़ें-पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, ओपीडी में तालाबंदी



मरीजों को हुई समस्या: मिली जानकारी के अनुसार पटना पीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों ने गुरुवार को काम काज को ठप करते हुए अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है. पीजी डॉक्टरों के काम ठप्प होने के कारण पीएमसीएच की इमरजेंसी सेवा समेत ओपीडी की सभी सेवाएं बाधित हो गई है और इस कारण सूबे के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज करवाने आए या फिर इलाज करा रहे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


इमरजेंसी और ओपीडी सेवा ठप्प: काम ठप्प करने वाले पीजी डॉक्टरों का आरोप है कि 55 साल के अधेड़ की ब्रेन हेमरेज से मौत के बाद मृतक के परिजन अस्पताल और डॉक्टर्स पर भड़क गएं. पीएमसीएच अस्पताल के टाटा वार्ड में इलाज के दौरान अधेड़ की हुई मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर डॉक्टर से जमकर मारपीट की और इसी मारपीट के विरोध में पीएमसीएच के पीजी डॉक्टरो ने इमरजेंसी सेवाओं के साथ अस्पताल के ओपीडी सेवाओं को भी ठप्प कर दिया है.

पढ़ें-PMCH में इंटर्न डॉक्टरों ने की ओपीडी सेवा बाधित.. स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग

Last Updated :Sep 22, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.