पटना हाईकोर्ट वापस लौटे न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:25 AM IST

अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने पटना हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली

आज न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाहअ ने पटना हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली (Ahsanuddin Amanullah took oath) है. इसके साथ ही अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 37 हो गई. पटना उच्च न्यायालय में जजों के स्वीकृत पद 53 हैं.

पटना: आज पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) को एक और नया जज मिला है. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थानांतरित जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Justice Ahsanuddin Amanullah) ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शताब्दी भवन की लॉबी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तमाम जज, अधिवक्ता, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: 'क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?', बिहार के IAS अधिकारी आनंद किशोर को 'ड्रेस कोड' पर हाईकोर्ट जज से लगी फटकार

पटना हाईकोर्ट वापस लौटे न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह: जस्टिस अमानुल्लाह इससे पहले भी पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में कार्य करते रहे थे, पिछले वर्ष अक्टूबर में उनका स्थानांतरण आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में किया गया था. उनको आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से वापस पटना हाईकोर्ट स्थानांतरण करने की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है. सुप्रीम कोर्ट ने देश के विभिन्न हाईकोर्ट के छह जजों को स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी. जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पटना हाईकोर्ट में योगदान देने के बाद चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 37 हो गई.

कौन हैं न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह?: उनका जन्म 11 मई, 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम नेहालुद्दीन अमानुल्लाह था. उन्होंने स्नातक की डिग्री रसायन शास्त्र में आनर्स के साथ ली।पटना लॉ कालेज,पटना से उन्होंने लॉ की डिग्री ली. 27 सितम्बर,1991 में कानून की प्रैक्टिस के लिए बिहार राज्य बार कॉउन्सिल में इनरोल हुए. उन्होंने पटना हाईकोर्ट में मुख्य रूप से प्रैक्टिस की. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की.

जजों की संख्या बढ़कर 37 हो जाएगी: जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, टैक्स, लेबर और अन्य कई मामलों में वकालत की. उन्होंने स्टैंडिंग कोंसिल के रूप बिहार सरकार का पक्ष पटना हाईकोर्ट में रखा. पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में उन्होंने जून, 2011 में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद वे आंध्र प्रदेश में जज के रूप स्थानांतरित होने तक पटना हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्य किया. जस्टिस ए अमानुल्लाह के योगदान के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 37 हो गई. पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पद 53 हैं. इन सभी नियुक्त जजों के योगदान देने के बाद भी 16 पद रिक्त रहेंगे.

ये भी पढ़ें: आज पटना हाईकोर्ट में 2 नए जजों ने ली शपथ, वकील कोटे से दोनों की नियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.