मांझी का RJD पर पलटवार, कहा- 'जिनके शासनकाल में CM हाउस की कठपुतली थी BPSC, आज वो उठाते हैं सवाल'

author img

By

Published : May 9, 2022, 12:16 PM IST

जीतनराम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला

हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने बीपीएससी पेपर लीक पर सरकार का बचाव किया (Jitan Ram Manjhi defends government on BPSC paper leak) है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले पर सरकार कारवाई कर रही है, युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को बखशा नहीं जाएगा, चाहे कोई हो.

पटना: रविवार को बिहार में आयोजित हुए बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक (BPSC PT Paper Leak ) मामले को लेकर पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उसके बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, अब सत्ता पक्ष की ओर से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने आरजेडी पर पलटवार किया है. हम संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट कर कहा कि जिनके शासनकाल में बीपीएससी सीएम हाउस की कठपुतली बन गई थी, वह भी आज सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया', तेजप्रताप का नीतीश सरकार पर हमला

जीतनराम मांझी ने आरजेडी पर हमला बोला: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "जिनके शासनकाल में BPSC सीएम हाउस की कठपुतली बन गई थी, रिज़ल्ट सेटिंग के कारण BPSC अध्यक्ष तक को जेल जाना पड़ा आज वही लोग सरकार के काम-काज पर सवाल उठा रहें हैं! BPSC पेपर लीक मामले पर सरकार कारवाई कर रही है, युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा,चाहे कोई हो."

'अपनी गिरेबां में झांकें आरजेडी': उधर, हम के प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और कार्रवाई जल्द होगी लेकिन जो लोग इसपर बयानबाजी करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि किनके शासनकाल में बीपीएससी के अध्यक्ष से लेकर सदस्य तक रिजल्ट घोटाला में जेल गए थे. क्या हालत थी उस समय, मुख्यमंत्री आवास से बीपीएससी का रिजल्ट फाइनल होता था. खुद लालू यादव निर्णय लेते थे कि कौन पास करेगा और कौन फेल होगा. आज उनके पुत्र नीतीश सरकार पर उंगली उठाते हैं. तेजस्वी यादव को मंथन करना चाहिए ऐसे ही इन मुद्दे पर कुछ से कुछ नही बोलना चाहिए.

बीपीएससी पेपर लीक को लेकर आरजेडी हमलावर : इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा था, 'बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब “बिहार लोक पेपर लीक आयोग” कर देना चाहिए.' वहीं, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "नाकामी की पराकाष्ठा पार कर चुकी इस कुशासन को तनिक शर्म भी नहीं आती, #BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया..! #BPSCpaperleak से बिहार शर्मसार हुआ है। जात-पात, कुर्सी की लालच और पार्टी फंड के चक्कर में बेरोज़गार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद किजीए साहिब.!"

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.