बीजेपी नेता के सम्राट अशोक को लेकर दिए बयान पर भड़के जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पार्टी करे कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:57 PM IST

JDU leader Upendra Kushwaha

सम्राट अशोक पर बीजेपी नेता की टिप्पणी किये जाने पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कड़ी आपत्ती जताई है. जदयू नेता ने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है. पढ़िये पूरी खबर.

पटना: इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के कल्चरल सेल के संजोयक दया प्रकाश सिन्हा के द्वारा महान सम्राट अशोक पर की गयी टिप्पणी (BJP Leader Comment On Samrat Ashok) को लेकर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कार्रवाई की मांग की है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह अमर्यादित टिप्पणी है. पूरे देश में इसको लेकर आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना को रोकने के लिए केंद्र सरकार कर रही है साजिश: उपेंद्र कुशवाहा

जदयू नेता ने बीजेपी नेता के उस बयान को लेकर कहा कि यदि पार्टी कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार से अभद्र ढंग से तुलना की गई है सम्राट अशोक की, ऐसे व्यक्ति के द्वारा जिसे कई पुरस्कार मिला हुआ है. जदयू नेता ने कहा कि बीजेपी नेता से पुरस्कार भी वापस लेना चाहिए.

देखें वीडियो

बता दें कि बीजेपी नेता के बयान को लेकर महात्मा फुले समता परिषद की ओर से 13 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर दया प्रकाश सिन्हा का पुतला फूंकने का भी फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता के द्वारा सम्राट अशोक पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उनपर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के कारगिल चौक पर चलाई साइकिल, BJP को दी ऐसी नसीहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.