JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद

author img

By

Published : Aug 24, 2021, 2:25 PM IST

JDU दफ्तर में जनता दरबार

जदयू कार्यालय में भी जनता दरबार लगना शुरू हो गया है. पहले दिन खाद्य व आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया. उन्होंने बताया कि अब लगातार ये कार्यक्रम जारी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर-

पटना: जनता दल (यू) (Janata Dal United) के कार्यालय में मंगलवार से जनता दरबार (Janata Darbar) शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को खाद्य व आपूर्ति विभाग की मंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) ने जनता दरबार लगाया. दर्जनों को संख्या में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों को लेसी सिंह ने सुना.

ये भी पढ़ें- 'आपकी नल जल की योजना हमारे घर तक नहीं पहुंची...कुछ कीजिए', सीएम नीतीश बोले- फोन लगाओ

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिकायतों का निवारण हो सके. इसलिए जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया है. लेसी सिंह ने बताया कि उनके विभाग के अलावा भी दूसरे विभाग से जुड़ी समस्याओं और शिकायतें भी पहुंच रही हैं. इस मुद्दे पर लगातार उनके स्तर पर अफसरों से बात की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने साफ किया कि निश्चित तौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी मकसद से जनता दरबार लगा रहे हैं. अब से पार्टी कार्यालय में मंत्रीगण भी बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे. ये कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा. आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया जा रहा था. अब जनता दल यूनाइटेड ने भी जनता दरबार लगाना शुरू कर दिया है.

जदयू कार्यालय में बड़ी संख्या में आज फरियादी पहुंच रहे हैं. मंत्री लगातार इन फरियादियों की शिकायत सुन रहीं हैं. ऐसा करके जदयू अब जनता के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के 'जनता दरबार' पर संकट! इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही पहुंचे RJD दफ्तर, नहीं है कोई तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.