बोले जगदानंद सिंह- 'लालू यादव ने जिसे PM माना वो बन गया, अब नीतीश बनेंगे पीएम'

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 4:19 PM IST

नीतीश बनेंगे पीएम

बिहार में वार और पलटवार का दौर जारी है, इसी कड़ी में जगदानंद सिंह ने पीएम उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही बिहार दौरे पर आने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हिदायत दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD state president Jagdanand Singh) का कहना है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने जिसे भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार माना है, वह पीएम बन गया है. ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुका है. उन्होंने अब नीतीश कुमार को पीएम माना है नीतीश भी पीएम बनेंगे. उन्होंने यह बातें पार्टी के राज्य कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही हैं.

पढ़ें-RJD के 21वें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए महेश्वर सिंह, हाल ही में ज्वाइन की थी पार्टी

''लालू प्रसाद ने जिनको प्रधानमंत्री माना वो दो-दो बार बना. एक छोटे से हिस्से के दल के नीतीश जी हों या बड़े दल के तेजस्वी यादव. बिहार की जनता ने मान लिया है कि हम लोगों की तरफ से नीतीश जी उम्मीदवार हैं. इसपर अपने राज्य में कोई तरह की बहस नहीं है. जो समाजवादी आंदोलन में सक्रिय नेता हैं उनमें नीतीश वरिष्ठतम हैं. शरद जी उम्र को पार कर चुके हैं. लालू प्रसाद जी वरिष्ठतम होते हुए भी उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है. जो गांधी और लोहिया को मानते हैं उस जमात में नीतीश जी सबसे वरिष्ठतम हैं''- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी


पीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार: जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार का चाहे वह कोई भी दल हो उसने यह मान लिया है कि, हमारी तरफ से नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हैं. समाजवादी आंदोलन में सक्रिय लोगों में जो एक्टिव हैं उनमें नीतीश कुमार वरिष्ठ हैं. शरद यादव उम्र को पार कर चुके हैं. वहीं लालू प्रसाद वरिष्ठतम हैं, लेकिन उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है.

अमित शाह को दी हिदायत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार के आगामी दौरे के बारे में जगदानंद सिंह का कहना है कि आज की तारीख में देश की बागडोर उनके हाथों में है. उनके हाथ में गृह मंत्रालय हैं, बॉर्डर का इलाका है. अगर वह देश की सुरक्षा के लिए आ रहे हैं तो हर बिहारी उनका स्वागत करेगा. लेकिन अगर वह देश को खंडित करने के लिए इन इलाकों में जा रहे हैं तो हम उसे पसंद नहीं करेंगे.

पढ़ें- हो गया फाइनल, इस दिन पटना आएंगे लालू यादव, भरेंगे हुंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.