पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 1:15 PM IST

राजधानी पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

बिहार में शराबबंदी के बावजूद राजधानी पटना में शराब की तस्करी का खेल जारी है. आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ई-रिक्शा की तालशी ली. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी हुई. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद राजधानी पटना में पुलिस और शराब तस्करों के बीच आंख मिचोली का खेल जारी है. कई थाना क्षेत्रों से विदेशी शराब (Foreign Liquor Recover in Patna) बरामद होने की सूचना लगातार मिल रही है. पटना सिटी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में गटकाने के लिए लायी गयी थी 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त

दरअसल, पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. इस मामले में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान शोभा देवी के रूप में हुई है. वहीं, मालसलामी थाना क्षेत्र के चकनुरी स्थित गौशाला से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती हुई.

इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मालसलामी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पटनासिटी अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. कहीं गौशाला में शराब मिले हैं तो कहीं महिला के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- छपरा में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, आरोपी फरार

इधर, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के लोहा गोदाम के नजदीक गुरुवार को संदेह के आधार पर ई-रिक्शा और स्कूटी की जांच की. इस जांच अभियान में 140 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई है. पुलिस स्कूटी सवार और ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर दोनों से पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि बिहार में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. प्रदेश में अपराध और घरेलू हिंसा के मामलों को कम करने के मकसद से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजस्व के भारी नुकसान के बावजूद शराबबंदी कानून लागू करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें- बेतिया में 8 नहीं 16 मौतें हुईं, परिजनों ने माना शराब पीने से गई जान, 2 पर FIR, 2 चौकीदार सस्पेंड

ये भी पढ़ें- पटना में स्थानीय लोगों ने शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.