Crime News: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पर्स लेकर भागा, GRP और RPF ने कुछ घंटे में अपराधी को दबोचा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:23 PM IST

हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी

Patna News पटना रेल एसपी ने झपटमारी के एक मामले का खुलासा किया है. रेल पुलिस ने बताया कि गया में हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में झपट्टामार द्वारा एक यात्री का पर्स चोरी कर लिया गया था. पर्स में करीब डेढ़ लाख रुपये और कई सामान थे. जीआरपी और आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे के भीतर बदमाश को रुपये के साथ पकड़ लिया.

पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर

पटना: बिहार में ट्रेनों में सफर के दौरान लगातार झपट्टा मार गिरोह के द्वारा कई तरह के अपराध किए जाते हैं. उसी कड़ी में हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सेकंड क्लास में सफर कर रहे एक व्यक्ति का बैग झपट्टा मारकर गिरोह के दो अपराधी लेकर फरार हो गए (Snatching In Howrah-Jodhpur Express). ये घटना गया जंक्शन के बाद हुई. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने जीआरपी में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होते हुए रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी और महज 10 घंटे में ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपया और दो मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- बेगूसरायः ट्रेन में छिनतई के दौरान महिला रेल यात्री, जीआरपी ने दो बदमाशों काे किया गिरफ्तार

हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी: बता दें कि गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रे में चोरी हुए मामले के महज चंद घंटे में बड़ी उपलब्धि रेल पुलिस ने हासिल की. घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी हुए समान की बरामदगी भी रेल पुलिस ने कर ली. लगातार ट्रेनों में ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए पुलिस के द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को महज कुछ ही घंटे में जीआरपी और आरपीएफ के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.

ट्रेन से पर्स लेकर झपट्टामार फरार: पूरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आरपीएफ नियंत्रण कक्ष, पंडित दिनदयाल एवं नियंत्रण कक्ष पटना जंक्शन के द्वारा मंगलवार को घटना की जानकारी मिली कि हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे राजेन्द्र कुमार सुराना की पत्नी का लेडीज पर्स दो अज्ञात अपराधी लेकर फरार हो गये.

दस घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़ा: रेल एसपी ने बताया कि पीड़ित दम्पति के लिखित आवेदन के आधार पर उक्त पर्श में 2 मोबाईल, नगद 1,50000 (एक लाख पचास हजार रूपये) चोरी करने के आरोप लगाया गया. इसको लेकर रेल थाना में मामला दर्ज भी किया गया. उपरोक्त घटित घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त टीम द्वारा वादी के बताये अभियुक्त के हुलिया और गुप्तचर के माध्यम से छापेमारी कर घटना में शामिल एक अभियुक्त रितेश कुमार को पकड़ा गया. जिसके पास से चोरी किये गए एक लाख अड़तालीस हजार चार सौ रुपये, दो मोबाईल और पर्श को बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"कल सुबह में एक सूचना मिली की गया रेलवे स्टेशन के पास बागेश्वरी गुमटी के पास आउटर पर हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक व्यक्ति का पर्स लेकर दो व्यक्ति भाग गया. उनकी शिकायत पर इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई. टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर उसके घर से पैसा बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर आकाश कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया. डेढ़ लाख रुपये में से 1 लाख 48 हजार रूपये बरामद कर लिया गया और दो हजार का सामान बरामद किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.