स्वास्थ्य विभाग 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देगा, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:14 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव

21 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र देगा. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जावकरी (Health workers will get appointment letter) दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खुशी तब मिलती है जब आप दिल से जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: स्वास्थ्य विभाग कल यानी शुक्रवार 21 अक्टूबर को बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन में नियुक्ति पत्र वितरित करेगा. इस बात की जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) ने जानकारी दी.. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खुशी तब मिलती है जब आप दिल से जो कहते है, उसे पूरा करते हैं. कल स्वास्थ्य विभाग, बिहार में नव चयनित 𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा. आगे लिखा कि युवाओं की जय-जयकार, है, खुशी अपार, बिहार की नई सरकार में, है नौकरियों की बहार.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बोले तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग अगले कुछ दिनों में डेढ़ लाख लोगों को देगा नौकरी

𝟵𝟰𝟲𝟵 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र : गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 60 हजार पदों पर नियुक्ति होगी. इसके लिए जो भी जरूरी कार्रवाई है वह की जा रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सरकार अपने वादों पर अडिग है. हम काम कर रहे हैं. बताते चलें की बिहार की महागठबंधन सरकार युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करने में जुटी है. पहले भी स्वास्थ्य विभाग के नव नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति बत्र बांटा था. जिस पर राजनीति भी खूब हुई थी.

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की बहार : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें ससमस्तीपुर में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसके अलावे सदर अस्पतालों में ड्रेसर के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी. छपरा मेडिकल कॉलेज के लिए 423 नये पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी. इसके अलावे पीएमसीएच समेत अन्य अस्पतालों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.