बिहार में कांस्टेबल बहालीः फिजिकल की तैयारी में जुटी लड़कियों ने कहा- इस बार जरूर पहनेंगे पुलिस की वर्दी

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:17 PM IST

बिहार में कांस्टेबल बहाली

गांधी मैदान पटना (Gandhi Maidan Patna) इन दिनों महिला अभ्यर्थियों से गुलजार है. जहां बिहार पुलिस में भर्ती का ख्वाब सजाए लड़कियां फिजिकल परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां पुलिस फोर्स में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं. बिहार में तकरीबन 92,000 पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से लगभग 23,000 महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं. एक बार फिर बिहार में कांस्टेबल बहाली (Constable Recruitment In Bihar) के लिए अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा 28 जनवरी को होने वाली है. जिसके लिए लड़कियां (Girls preparing for physical examination) जीतोड़ मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जल्द ही 'डायल 112 करेगा' काम, महिला पुलिसकर्मी को मिलेगी जिम्मेवारी

बिहार में अन्य सभी सरकारी विभागों की तुलना में बिहार पुलिस में सबसे अधिक महिलाएं हैं. बिहार पुलिस में लगातार महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ रही है. महिलाओं की इन भागीदारी को देखते हुए अन्य महिलाएं भी जीतोड़ मेहनत कर बिहार पुलिस की नौकरी लेना चाहती हैं. जिसके लिए वो लगातार फिजिकल टेस्ट की तैयारियां करती दिख रही हैं. साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरी में दिए गए 35% आरक्षण का फायदा भी ये महिला अभ्यर्थी उठाना चाहती हैं.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बहाली निकली हुई है और लिखित परीक्षा हो गई है. इसकी फिजिकल परीक्षा 28 जनवरी को होनी है. रिटेन एग्जाम पास करने वाली महिला अभ्यर्थी लगातार राजधानी पटना के गांधी मैदान में फिजिकल की तैयारियों में जुटी हुई हैं. उनका दावा है कि अन्य महिला पुलिसकर्मी की तरह वह भी बिहार पुलिस में भर्ती होगीं, जिसके लिए वो लगातार कड़ी मेहनत कर रही हैं.


ये भी पढ़ेंः महिला सिपाही को ड्यूटी करने में नहीं आएगी परेशानी, बच्चों के लिए हर इकाई में खोला जाएगा शिशु घर

फिजिकल एग्जाम की प्रैक्टिस करने वाली महिला अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण दिया है. जिसका वह फायदा उठाना चाहती हैं. इसके लिए वो मेहनत करके बिहार पुलिस में बहाल होंगी और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी.

फिजिकल एग्जाम में होने वाले दौड़, गोला फेंकना, लॉन्ग जंप, हाई जंप सभी तरह की तैयारियों में लड़कियां जुटी हुई हैं. नौकरी में महिलाओं को रिजर्वेशन देने के लिए लड़कियों ने नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.