पूर्व एमएलसी विजय शंकर मिश्र का निधन, सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जताया शोक

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 1:30 PM IST

Former MLC Vijay Shankar Mishra passed away

पूर्व एमएलसी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्र (Former MLC Vijay Shankar Mishra passed away) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे. उनके निधन पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्र का निधन हो गया है. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh on Vijay Shankar Mishra death ) ने कहा कि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय शंकर मिश्र कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वे 1986 से 1998 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. विजय शंकर मिश्र बेहद सरल और मृदुभाषी व्यक्ति थे.

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में मचे घमासान पर बोले HAM नेता- 'शीर्ष नेतृत्व दें ध्यान, नहीं तो गठबंधन को हो सकता है नुकसान'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी वरिष्ठ नेता विजय शंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, यह बिहार कांग्रेस के लिए बड़ा सदमा है जिसकी भरपाई मुश्किल है. उन्होंने कहा कि, समाज के निचले तबके के लोगों से भी उनका मित्रवत व्यवहार रहता था. निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान हुआ है.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish condolences on death of Vijay Shankar Mishra) ने भी पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि, वे एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 15, 2022, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.