पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:04 PM IST

Flights Delay At Patna Airport

कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट ( Flights Delay At Patna Airport) से विमानों के परिचालन में देरी हो रही है. साथ ही यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए फ्लाइट्स रद्द किए जाने से भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पटना: पटना एयरपोर्ट पर अभी भी विमान परिचालन पर कोहरे (Fog In Patna) का असर दिख रहा है. शनिवार सुबह आने वाले सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. साथ ही कई शहरों को जाने वाले विमानों का परिचालन भी देरी से किया गया. उसके साथ-साथ 4 जोड़ी विमान को रद्द भी किया गया है, जिसमें दिल्ली जाने वाले 3 जोड़ी विमान और पुणे जाने वाले 1 जोड़ी विमान शामिल है. पटना एयरपोर्ट पर विमान विलंब होने से यात्री परेशान हैं.

अररिया से दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे श्रवन मंडल बताते हैं कि, 'हमारा विमान 2 घंटे लेट है और शाम 6 बजे खुलेगा. अररिया से आये हैं परेशानी तो हो ही रही है. अब क्या करे यात्रा तो करना है. मुझे दिल्ली से दुबई जाना है. ऐसे कोहरे के कारण इस तरह की समस्या तो होती है. हमें बोला गया है कि थोड़े देर से आइये. खाना खाकर आते आते तक समय हो जाएगा.'

पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, दो घंटे लेट से पहुंची स्पाइसजेट की पहली विमान

निश्चित तौर पर पटना से बाहर से आने वाले यात्री विमान विलंब और रद्द होने से लगातार परेशान दिख रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर दर्जनों ऐसे यात्री भी मौजूद थे जिनका विमान विलंब है. यात्रियों का कहना है कि कोहरे के कारण काफी परेशानी हो रही है. जिस यात्री का विमान रद्द हुआ है उसे दूसरे फ्लाइट में शिफ्ट किया जा रहा है. दिल्ली जाने वाले इंडिगो गो एयर के विमान रद्द होने से यात्री काफी परेशान दिखे. यात्रियों की कमी के कारण ही पटना एयरपोर्ट से विमानों के रद्द होने का सिलसिला जारी है.

नोट- पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की वास्तविक स्थिति के जानकारी के लिए https://www.aai.aero/en/airports/patna पर लॉग इन करें.

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.