पटना: जमीन विवाद में मारपीट के दौरान पूर्व DSP के बेटे ने मारी गोली

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 8:57 PM IST

पटना पटना में  पूर्व डीएसपी के बेटे ने चलाई गोली

पटना के अगमकुआं थाना इलाके में शुक्रवार को जमीन विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पूर्व डीएसपी के बेटे ने गोली चला दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पटना: राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष ने गोली (Firing In Land Dispute) चला दी. एक शख्स के पैर में यह गोली लग गई. फायरिंग के दौरान इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायरिंग करने वालों को खदेड़ा. इस दौरान लोगों एक मारुति वैन को जब्त कर लिया. घटना की सूचना के बाद पटना पुलिस जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: बीच सड़क पर दे दनादन, कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान

घटना अगमकुआं थाना इलाके के कुम्हरार नयागांव की है. घायल शख्स नवाब यादव के बेटे रवीश ने बताया कि पूर्व डीएसपी तारणी प्रसाद का बेटा प्रसाशन का धौंस दिखाकर हमलोगों से दिनदहाड़े मारपीट की. इस दौरान जब हमने इसका विरोध किया तो उसने गोली चला दी. जो मेरे पिता नवाब यादव को पैर में गोली लग गई.

देखें वीडियो

परिजनों ने बताया कि गोली लगने के बाद नवाब यादव को पास के निजी अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अगमकुआं थाना की पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: बिहटा में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात

Last Updated :Aug 27, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.