CM नीतीश के अभियान को मिला ममता बनर्जी का सपोर्ट, मंत्री संजय झा बोले- सही दिशा में है नीतीश कुमार का कदम

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 10:23 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उनके इस अभियान को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपोर्ट मिला है. जिसको लेकर जदयू के नेताओं में काफी खुशी है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने विपक्षी एकजुटता के अभियान को लेकर नीतीश कुमार का समर्थन किया है. जिसको लेकर जदयू के नेता गदगद हैं. जदयू मंत्री संजय झा ने कहा है कि ममता बनर्जी ने बयान दिया है कि हेमंत सोरेन और अखिलेश यादव के साथ हमलोग चुनाव लड़ेंगे और एक तरफ विपक्ष तो दूसरी तरफ बीजेपी होगी और हम लोग इन्हें सत्ता से बाहर निकालेंगे.

ये भी पढ़ें-मंत्री संजय झा ने जायजा लेकर कहा- सुपौल में कोसी नदी के दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित

सीएम नीतीश को मिला ममता दी का समर्थन: जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की एकजुटता का जो अभियान शुरू किया है और ममता बनर्जी के सपोर्ट से साफ है वह सही दिशा में हैं. उन्होंने कहा कि रातों-रात तो कुछ हो नहीं जाता है, लेकिन जो कोशिश हो रही है, वह सही दिशा में हो रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों तक दिल्ली में रहे हैं और विपक्ष के 10 नेताओं से मुलाकात की है.

"देखिए ममता बनर्जी जी का कल बयान आया है और स्वागत योग्य बयान आया है. उनका स्टेटमेंट आया है कि नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव और वो मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मेरे ख्याल से वो राइट डायरेक्शन में चल रहे हैं."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मिले नीतीश: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम नीतीश ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, एचडी देवगौड़ा के पुत्र और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी, वामपंथी दलों के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी और हरियाणा के ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. वहीं, इससे पहले सीएम नीतीश ने पटना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ भी बैठक कर चुके हैं.

जल्द होगा विपक्षी एकजुटता पर फैसला: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान में नीतीश कुमार को ममता बनर्जी के बयान से फिलहाल बड़ा सपोर्ट मिला है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार की तारीफ की है. पटना लौटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में सोनिया गांधी से जल्द मुलाकात करने की बात भी कही है और 2 से 3 महीने में विपक्षी एकजुटता को लेकर फैसला होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन फिलहाल जदयू के नेता गदगद हैं कि नीतीश कुमार के अभियान को कई दलों के नेताओं ने अच्छा रिस्पांस दिया है.

हरियाणा में होने वाले कार्यक्रम पर सबकी नजर: अब सबकी नजर 25 सितंबर को हरियाणा में होने वाली ओम प्रकाश चौटाला के कार्यक्रम पर भी है. ऐसे तो ओम प्रकाश चौटाला का यह कार्यक्रम है, लेकिन इसमें नीतीश कुमार भी जाएंगे और कई दलों के नेता भी पहुंचेंगे. ऐसे में संभव है कि सभी नेताओं के एक मंच पर पहुंचने से विपक्षी एकजुटता को बड़ा धार मिलेगा.

ये भी पढ़ें-नालंदा में बराज निर्माण का जल संसाधन मंत्री ने लिया जायजा, CM नीतीश जल्द करेंगे उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.