बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 12:17 PM IST

ESIC Medical College and Hospital Bihta ready to deal with Corona in patna

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona Virus In Bihar) अब डराने लगी है. संक्रमण के जैसे-जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े भी तेजी में बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिले के तमाम सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कमस कस ली है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कोरोना प्रोटोकॉल (Bihar Corona Protocol) को लेकर प्रशासन सतर्क है और क्षेत्र में लगातार सख्ती भी कर रहा है. वहीं, जिले के तमाम सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों ने भी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (ESIC Medical College and Hospital Bihta) में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह की तैयार हो चुकी है.

यह भी पढ़ें - Patna AIIMS में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 72 स्टाफ पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 607

ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज बिहटा के डीन डॉक्टर सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर के लिए ईएसआईसी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. अस्पताल में 75 बेड कोरोना संक्रमण के मरीजों के होगा. इसके अलावा 10 बेड आईसीयू रहित होगी और आइसोलेशन वार्ड के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया है. साथ ही अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन क्लिनिक की शुरुआत की गई है. जिसमें बिहटा और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. इस की शुरुआत होने से लोगों काफी लाभ भी मिलेगा.

देखें वीडियो

डॉक्टर सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि बिहार सरकार और ईएसआईसी भारत सरकार के सहयोग से कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जाएगा और सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा जो बिहार सरकार, स्थानीय जिला प्रशासन और केंद्र सरकार को भी दिया जाएगा.

बता दें कि ईएसआईसी अस्पताल में वैक्सीनेशन के अलावा आरटीपीसीआर जांच लैब भी बनाया गया है. जहां आसपास के लोग अस्पताल में आकर कोरोना को जांच करवाते हैं. इसके अलावा अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो चुका है. वैसे ईएसआईसी अस्पताल पूरी तरह 500 बेडो का अस्पताल है. फिलहाल अभी 360 बेड चालू है और मरीजों का इलाज भी चल रहा है. यहां सभी लोगों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जा रहा है और सभी विभाग के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी अस्पताल में कार्य कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पटना जिले के बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमण के दोनों लहरों में कोविड डेडीकेटेड अस्पताल के तौर पर 500 बेडो पर काम किया था. जहां पहली लहर में डीआरडीओ भारत सरकार के तरफ से कोविड केअर अस्पताल की शुरुआत की गई थी, तो वहीं दूसरी लहर में आर्मी के डॉक्टरों और राज्य सरकार के सहयोग से कोविड केअर अस्पताल शुरू किया गया था. इसके बाद अब तीसरी लहर के लिए भी ईएसआईसी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.

यह भी पढ़ें - Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.