यास चक्रवात असर: धनरूआ में 600 एकड़ में लगे प्याज के फसल बर्बाद, किसान परेशान

author img

By

Published : May 30, 2021, 10:52 PM IST

 yaas cyclone in dhanarua

धनरूआ में यास चक्रवात की वजह से 600 एकड़ में लगे प्याज के फसल बर्बाद हो गये हैं. इसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

पटना (धनरूआ): यास चक्रवात के कारण इस बार सब्जी कृषकों को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में डेढ फिट पानी आ जाने से फसल बर्बाद हो गये हैं. खास कर प्याज उगाने वाले किसानों को काफी मुश्किल हो रही है. कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 12 हजार एकड़ में प्याज की खेती हुई है. जिसमें 600 एकड़ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने 7 साल में गंवाई 70 साल की कमाई: कांग्रेस

फसल से थी उम्मीद
धनरूआ के मोरियावां पंचायत के दर्जनों किसान इस बार बहुत ही परेशान हैं. किसानों की मानें तो कर्ज लेकर प्याज की खेती किए थे, सारा प्याज बर्बाद हो गया है. इस गांव में 30 किसानों ने पट्टे पर खेती लेकर प्याज की खेती की थी. प्याज की फसल से काफी अच्छी उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सरकार से मुआवजे की मांग
किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि 1 बीघे की फसल में 40 हजार की पूंजी लगती है. कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि किसानों की समस्याएं बहुत ही विकराल है, प्याज, सब्जी उद्यान विभाग के जिम्मे है. प्रतिदिन किसान आकर समस्या सुना रहे हैं. फिलहाल सरकार की ओर से इस बारे में कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.