किशनगंज के स्कूलों में जुमे को छुट्टी क्यों?.. शिक्षा मंत्री बोले- DEO से मागी है रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 8:44 PM IST

Friday holiday instead of Sunday in school

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि "हमें सूचना मिली है कि कुछ जगहों पर शुक्रवार के दिन स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और बच्चों को रविवार को स्कूल बुलाया जा रहा है. हमने डीईओ से रिपोर्ट मांगी है. किसके आदेश से इस तरह का फैसला लिया गया है. इस पूरे मामले में नियम संगत कार्रवाई की जाएगी."

पटना: किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में जुमे की दिन छुट्टी (School Holiday On Juma) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल ऐसी खबरें सामने आई है कि जुमे की नमाज (Friday Holiday Instead Of Sunday In School) के लिए बच्चों को छुट्टी दे दी गई है और उसकी जगह रविवार को स्कूल खोला जा रहा है. बड़ी बात यह भी सामने आई है कि सरकारी दस्तावेजों में इसका जिक्र मिला है. इन दस्तावेजों में साफ-साफ लिखा गया है कि किस-किस स्कूल में जुमे का अवकाश होता है. मामले पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संज्ञान लेते हुए डीईओ से रिपोर्ट तलब की है.

पढ़ें- Jharkhand: जुमे की नमाज को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में की गई घेराबंदी

स्कूलों में जुमे की दिन छुट्टी पर शिक्षा मंत्री

DEO से शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट: पूरे किशनगंज जिले में जुमे के दिन स्‍कूलों को बंद कर रविवार को खोला जाता है. विजय चौधरी (Education Minister On Kishanganj Schools Friday Holiday ) ने कहा कि हाल में ही कुछ जगह से इस तरह की सूचना आई है. जहां जहां से सूचना आई है हमने वहां डीईओ (जिला शिक्षा पदाधिकारी) से प्रतिवेदन मांगा है. स्कूलों में क्या स्थिति है? कब छुट्टी रहती है और किसके आदेश से छुट्टी शुक्रवार (जुमे के दिन) को दी गई है?

"प्रतिवेदन आने के बाद उस हिसाब से लेकिन जो नियम संगत होगा, वैधानिक होगा वही किया जाएगा. हम मुख्यालय में चर्चा करेंगे कि किस स्थिति में क्या हो रहा है. अगर शुक्रवार को स्कूल बंद है तो रविवार को स्कूल चलता है कि नहीं या कोई गफलत का फायदा उठाकर दोनों दिन स्कूल बंद कर दे रहा है. किस दिन क्या हो रहा है सब रिपोर्ट आने के बाद नियम कायदे के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी."- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

'वैधानिक आधार पर होगी कार्रवाई': किशनगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. लगभग 80 % मुस्लिम आबादी है. लेकिन जिस तरह से नियमों को ताक पर रखकर जुमे को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है उससे कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या शिक्षा के मंदिर को भी धर्म के आधार पर चलाया जा रहा है? उससे भी बड़ी बात यह है कि इस तरह के नियम की जानकारी शिक्षा विभाग तक को नहीं थी. अब शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और डीईओ से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही वैधानिक आधार पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

Last Updated :Jul 26, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.