पटना के गांधी मैदान में 10459 पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:58 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 12:34 PM IST

Etv Bharat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान में आजोजित कार्यक्रम में 10459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक शामिल हैं. पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण (distribution of appointment letters to policemen) को लेकर गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 10459 पुलिसकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण (CM Nitish Kumar will distribute appointment letter) किया. नव नियुक्त 8246 सिपाही और 2213 अवर निरीक्षक को समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. आयोजन को लेकर गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ये भी पढ़ेंः 16 नवंबर को पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे CM नीतीश, तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर प्रधान सचिव

इससे पहले कर्पूरी ठाकुर ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया थाः गांधी मैदान में इससे पहले कर्पूरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते नियुक्ति पत्र वितरित किया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र वितरित करने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का कार्यक्रम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि हम लोग लगातार नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और जल्द ही लाखों में बहाली के लिए विज्ञापन भी निकालेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आज गांधी मैदान आम लोगों के लिए शाम से ही बंद कर दिया जाएगा.

गांधी मैदान में आम आदमी के प्रवेश पर रोक: नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए इस कार्यक्रम के लिए 16 नवंबर तक सामान्य रूप से गांधी मैदान में आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. ये रोक आयुक्त कार्यालय की ओर से लगा दी गई है. 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सुरक्षा को देखते हुए पटना आयुक्त कार्यालय ने सामान्य रूप से आम जनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रोक: दरअसल, यह आदेश नियुक्ति पत्र कार्यक्रम के सुरक्षा को देखते हुए दिया गया है. गौरतलब है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लेने गृह विभाग के प्रधान सचिव, बिहार के डीजीपी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिला अधिकारी और एसएसपी लगातार कर रहे हैं. सभी अधिकारी लगातार गांधी मैदान की मॉनिटरिंग करते नजर आ रहे हैं.

Last Updated :Nov 16, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.