दरभंगा का सरपंच पटना में करता था शराब की सप्लाई, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Updated on: Sep 17, 2022, 3:55 PM IST

दरभंगा का सरपंच पटना में करता था शराब की सप्लाई, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Updated on: Sep 17, 2022, 3:55 PM IST
दरभंगा का एक सरपंच पटना में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Patna) करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली है जिसमें उसके काले कारोबार का पूरा कच्चा चिट्ठा लिखा है. पढ़ें.
पटना: बिहार के दरभंगा के एक सरपंच दयानंद प्रसाद (Darbhanga Sarpanch Arrested From Patna ) को शराब तस्करी के मामले में पटना से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स कुशेश्वर स्थान का सरपंच (Sarpanch Of Kusheshwar Asthan Arrested In Patna) बताया जाता है. सरपंच के साथ ही उसकी गाड़ी में बैठे एक अन्य युवक अमित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पत्रकार नगर पुलिस ने गिरफ्तार सरपंच की निशानदेही पर जब छापेमारी की तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने दरभंगा के सरपंच और बरामद शराब को कंकड़बाग थाना के हवाले कर दिया है.
पढ़ें- गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी
दरभंगा का सरपंच निकला शराब तस्कर: पुलिस ने बताया कि पत्रकार नगर थाने के थाना प्रभारी मनोरंजन भारती गश्त कर रहे थे. इसी दौरान 90 फीट इलाके में चार पहिया वाहन सवार कुछ लोग पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ को जिस गाड़ी को रोका और शराब बरामद की, उस गाड़ी पर सचिव सरपंच दरभंगा कुशेश्वर स्थान का स्टीकर लगा था.
छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद: हालांकि पुलिस ने गाड़ी से ही 70 बोतल शराब बरामद की और दरभंगा के सरपंच की निशानदेही पर पटना के पत्रकार नगर और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके के एक मकान के कमरे से भारी मात्रा में शराब की खेप को भी पुलिस ने बरामद किया है.
सरपंच के पास से मिली डायरी में तस्करी का ब्योरा: फिलहाल पत्रकार नगर थाना और कंकड़बाग थाने की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर सरपंच की निशानदेही पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने के साथ-साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल दरभंगा के सरपंच और गिरफ्तार युवक से उसके शराब के अन्य ठिकानों के बाबत पूछताछ पटना के कंकड़बाग थाने में जारी है. हालांकि गिरफ्तारी के बाद सरपंच के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें इस अवैध शराब के कारोबार का सारा कच्चा चिट्ठा दर्ज है.
'सरपंच पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज': इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन युवकों के कमरे से 70 पीस अंग्रेजी अवैध शराब की 90ml की बोतल को बरामद किया है और 750 ml का 9 अंग्रेजी विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है. गिरफ्तार सरपंच दयानंद और अमित पर पटना सहित दरभंगा में शराब के अवैध शराब के कारोबार सहित अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
"गिरफ्तार सरपंच की निशानदेही पर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क इलाके के एक मकान में छापेमारी की गई. मकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने दरभंगा के सरपंच और बरामद शराब को कंकड़बाग थाना के हवाले कर दिया है."- रवि शंकर सिंह,कंकड़बाग थाना प्रभारी
बिहार में शराबबंदी कानून: बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.
