Patna Crime News: नौबतपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पूर्व में उसके पिता पर भी हुआ था जानलेवा हमला

Patna Crime News: नौबतपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पूर्व में उसके पिता पर भी हुआ था जानलेवा हमला
बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को जमुई में एक पुलिस अधिकारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी. आज बुधवार को राजधानी पटना में दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें, विस्तार से.
पटनाः राजधानी पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार 15 नवंबर को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. नौबतपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना है. मृतक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी अनिल शर्मा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घात लगाकर हमलाः घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने घर से कुछ दूरी पर बाहर निकाला था. पहले से घात लगाए अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि पूर्व में मृत युवक के पिता अनिल शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला हो चुका था. फिलहाल गांव में बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.
"इब्राहिमपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिली है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है."- प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष
गांव में दहशत का माहौलः हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है. हत्या का कारण क्या है अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस की मानें तो इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है. अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना था कि आये दिन अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है.
