Covid-19 Vaccination: आज से 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण, जानिए स्लॉट बुकिंग का तरीका

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:15 PM IST

ETV BHARAT

आज से 15-18 आयुवर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके (Corona Vaccine For Children) लगाए जाएंगे. बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine Third January) लगनी शुरू हो जाएगी. जिसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन (CoWIN App Registration) जारी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: कोरोना के बीच जंग लड़ रहे बिहार के 15 से 18 वर्ष तक बच्चे (Teenager Covid Vaccine Registration) आज से राहत भरी सांस लेंगे. आज यानी सोमवार से किशोरा अवस्था यानी कि जिनकी उम्र 15-18 वर्ष तक के बीच है, उन्हें कोरोना का टीका लगाया (Corona Vaccine For Children) जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) करेंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 84 डॉक्टर भी पॉजिटिव

देश में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या 7 करोड़ 40 लाख 57 हजार है. आज से शुरू हो रहे इस वैक्सीनेशन के अभियान से देश के भविष्य को भी सुरक्षित किया जा सकेगा. वहीं आज बिहार में टीकाकरण का शुभारंभ पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में किया जाएगा. बिहार में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों की कुल संख्या 83 लाख से अधिक है. वहीं पटना में लगभग 5 लाख से अधिक 15 से 18 साल तक के बच्चे हैं.

ETV BHARAT
ईटीवी भारत GFX

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर के एक अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले बैठक में हुए थे शामिल

बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक भी की है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन के दो ऑप्शन रखे गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CoWIN App Children Covid Vaccine Registration) के लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए विंडो खोल दिया गया है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर 1 जनवरी से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है.

ETV BHARAT
ईटीवी भारत GFX

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए वॉक रजिस्ट्रेशन यानी कि टीका केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. ऐसे बच्चों को ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा. पटना की तरह राज्य के 38 जिलों में भी वैक्सीनेशन को लेकर ऐसी ही तैयारियां की गयी है.

बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर वैक्सीन स्टोर कराई जा रही है. फिलहाल पटना में वैक्सीन की कहीं कोई कमी नहीं है. बड़ों से वैक्सीन का स्टाक अलग रखा जाएगा और बच्चों की संख्या के हिसाब से इसका भंडारण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के युवाओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह, सीएस ने कहा- टीका उपलब्ध

बच्चों के वैक्सीनेशन बुकिंग के लिए जाने पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप या Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
  • कोविन (CoWIN) पर रजिस्टर्ड रजिस्टर का विकल्प चुनें.
  • जहां रजिस्ट्रेशन पेज दिखाई देगा. आपको उस पर फोटो, आईडी टाइप, नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा.
  • यहां आप 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां बच्चे का लिंग और आयु दर्ज करें.
  • एक बार पंजीकरण हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा.
  • रजिस्टर्ड होने के बाद आपको अपने एरिया का पिन कोड डालना होगा. इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट खुलकर सामने आएगी.
  • अब आप डेट, टाइम के साथ वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिला है.
  • अगर आप पहले से कोविन पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें.
  • मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें.
  • एरिया पिन कोड डालने के साथ सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं.
  • अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो कोविन टैब पर जाएं और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें.
  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस बेलगाम होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 352 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में पटना में सबसे ज्यादा 142 मामले और दूसरे नंबर पर गया जिले से 110 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 194 सीनियर-जूनियर डॉक्टरों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था. जिसमें 84 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही पूरे बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है.

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक औरंगाबाद-बांका में चार, बेगूसराय में एक, भागलपुर में तीन, भोजपुर और दरभंगा में दो, गोपालगंज और कैमूर में एक, जमुई में 6, जहानाबाद में 13, खगड़िया में 6, किशनगंज में 1, लखीसराय में 7, मधुबनी में 2, मुंगर में 13, मुजफ्फरपुर में 5, नालंदा और नवादा में दो-दो, पूर्णिया में 2, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 4, सारण में तीन, सीतामढ़ी में 1, सिवान में दो, सुपौल में एक, वैशाली में तीन, पश्चिम चंपारण में 2 और दो लोग अन्य राज्यों में लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 3, 2022, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.