Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 344 नए संक्रमिक मिले, एक्टिव केस की संख्या 1385 पहुंची

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:27 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 10:57 PM IST

BIHAR CORONA UPDATE

बिहार में कोरोना विस्फोट लगातार हो रहा है. आम लोगों के साथ अब काफी संख्या में डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona Cases Increased in Bihar) बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 344 नए मामले सामने आए हैं. ताजा मामलों में पटना में सबसे ज्यादा 160 और दूसरे नंबर पर गया जिले से 88 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्डः 352 नए केस मिले, NMCH के 84 डॉक्टर भी पॉजिटिव

एनएमसीएच, सिटी व गुरुद्वारा परिसर में 149 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं पटना जंक्शन पर 6 पॉजिटिव केस सामने आये हैं, एंटीजन कीट से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनएमसीएच में सोमवार को 133 डॉक्टर व छात्र-छात्राओं का एंटीजन कीट से कोविड जांच को नमूना लिया गया, जिसमें 49 संक्रमित केस मिला. गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा 502 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए.

एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि तख्तश्री पटना साहिब में 42 की जांच में 6, गुरुद्वारा बाललीला में 14 की जांच में 2 और कंगन घाट में 13 की जांच में 2 पॉजिटिव केस मिला है। 13 अन्य मुहल्ले के लोग हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटीजन कीट के रिपोर्ट को पॉजिटिव आंकड़े में काउंट नहीं किया जाता है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,18,144🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 7,14,391 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 1385 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/NpyZYxJ88J

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक नये केस के आंकड़े-

क्रम संख्याजिला का नामनये केस
1अररिया3
3औरंगाबाद2
4बांका1
6बेगूसराय7
6भागलपुर7
9दरभंगा7
10पूर्वी चंपारण1
11गया 88
12गोपालगंज2
13जमुई 1
14जहानाबाद4
17खगड़िया2
18किशनगंज1
19लखीसराय5
20मधेपुरा3
21मधुबनी1
22मुंगेर9
23मुजफ्फरपुर11
24नालंदा2
25नवादा3
26पटना160
28रोहतास1
29सहरसा5
30समस्तीपुर2
32शेखपुरा1
33शिवहर1
34सीतामढ़ी1
35सिवान3
36सुपौल1
37वैशाली2
38पूर्वी चंपारण4
39अन्य राज्य के लोगों से लिया सैंपल3

प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों सहित संक्रमित पाए जा रहे विद्यार्थियों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि आंकड़े देखकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. इससे अस्पताल की कार्य व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे यहां 800 बेड हैं, जिनमें से 100 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन प्लांट सपोर्ट से जुड़े हैं.

बता दें कि बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1 लाख 18 हजार 144 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं अबतक कुल 7 लाख 14 हजार 391 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में बिहार में कोरोना के एक्टीव केस की संख्या 1385 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.15 है.

ये भी पढ़ें:पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 3, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.