PM की सुरक्षा में चूक पर पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस बोली- 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे'

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 6:59 PM IST

कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला

पीएम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला (Congress Attacks BJP over PM Security) है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathod) ने कहा कि बेवजह पंजाब सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय और पीएमओ की होती है.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) के खिलाफ मंगलवार को पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign of BJP in Patna) चला. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress Spokesperson Rajesh Rathod) ने कहा कि बीजेपी की पोल खुल गई है, इसलिए उनके नेता आक्रोशित तो होंगे ही.

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से BJP कार्यकर्ता आक्रोशित, विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब किया था. बीजेपी के लोग जिस सिस्टम की बात कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार गृह मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारी होते हैं. उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर किस कारण से सुरक्षा में चूक हुई है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का बयान

"देश की जनता ने सब कुछ देखा है. जनता समझ भी गई है कि किस तरह से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री खुद अपने देश को बदनाम कर रहे हैं. पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है और इसका कारण खुद पीएम मोदी हैं"- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस

ये भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर मामला, पंजाब सरकार दोषी'

राजेश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जो कुछ कर रहे हैं, वह सिर्फ खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा काम है क्योंकि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी कई तरह की बातें कही है. जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. सच्चाई क्या है, यह भारतीय जनता पार्टी के नेता भी जानते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में कहीं से भी पंजाब की कांग्रेस सरकार दोषी नहीं है, क्योंकि पीएम की सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ और सिर्फ गृह मंत्रालय और पीएमओ का होता है. उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण रहा कि जो पीएम मोदी 2 किलोमीटर की भी यात्रा बिना हेलीकॉप्टर का नहीं करते हैं, वह 150 किलोमीटर की यात्रा करने सड़क पर उतरे थे. इन सब सवालों का जवाब भी गृह मंत्रालय और पीएमओ के पास ही होगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.