बिहार में छठ महापर्व के दौरान बढ़ सकती है ठंड, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

बिहार में छठ महापर्व के दौरान बढ़ सकती है ठंड, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
Bihar Weather Forecast Today: बिहार में अब ठंड ने अपना पांव पसार लिया है. पिछले 24 घंटे में रात और सुबह के समय सर्दी तेज रही, जबकि दिन के समय आसमान साफ रहा. उत्तर बिहार के ज्यादातर जिलों में आज सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई.
पटनाः बिहार में ठंड की शुरूआत कोहरे के साथ हो चुकी है. अगले 2-3 दिनों तक कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रह सकते है. यानी आज 17 नवंबर से शुरू हुआ छठ महापर्व भी ठंड की सिरहन के साथ गुजरेगा. मौसम विभाग के अनुसार छठ के दौरान बिहार के विभिन्न जिलों का अधिक तापमान 28 से 32 डिग्री के बीच रहेगा. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे बिहार के मौसम में भी बदलाव होने की संभावना है, यानी ठंड और बढ़ सकती है.
कई जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि: मौसम विगान केंद्र पटना के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान किशनगंज का 34.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस कटिहार का दर्ज किया गया. वहीं छठ पूजा के दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
-
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/gfH1J9CA1c
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 16, 2023
छठ के दौरान हो सकती है हल्की बारिश: भारत मौसम विभाग ने छठ को लेकर स्पेशल बुलेटिन भी जारी की है. इस बुलेटिन में बताया गया है कि बिहार का मौसम छठ पर्व पर कैसा रह सकता है. रविवार 19 नवंबर की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य और दूसरा 20 नवंबर सोमवार को दिया जाएगा. इस दौरान बिहार के सभी जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय अलग-अलग होगा. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है.
बिहार में और बढ़ सकती है ठंड: वहीं पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे बिहार और इसके आस-पास के इलाकों के मौसम में बदलाव की संभावना है. इसका मतलब है कि बिहार में ठंड और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः
