CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'
Updated on: Jan 23, 2023, 3:02 PM IST

CM Nitish On Upendra Kushwaha: कुशवाहा के बयान पर बोले CM नीतीश- 'वो जो बोल रहे हैं, उसे ही छापिए'
Updated on: Jan 23, 2023, 3:02 PM IST
रविवार को उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली से पटना पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि मेरी एक तस्वीर सामने क्या आई सबने बात का बतंगड़ बना दिया लेकिन जदयू का जो जितना बड़ा नेता है, वो उतना बीजेपी के कॉन्टैक्ट में है. इसपर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.
पटना: जेडीयू के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा रविवार को दिल्ली से पटना लौट आए. एम्स में कुशवाहा की भाजपा नेताओं से मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद से जेडीयू खेमे में बेचैनी (upendra kushwaha may leave jdu) है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. इसपर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जो कह रहे हैं, उसे ही छापिए.'
बोले सीएम नीतीश- 'उपेंद्र कुशवाहा से ही पूछिए': नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं, तो सीएम ने हंसते हुए कहा कि उनसे ही आप पूछ लीजिए. छोड़िए ये सब, आप उन्हीं से इसका जवाब पूछिए. कुल मिलाकर इस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने खुलकर कुछ भी नहीं किया और गेंद कुशवाहा के पाले में डालकर चलते बने. ऐसे भी नीतीश कुमार बहुत सोच सझकर बयान देते हैं.
"उपेंद्र कुशवाहा ही इसपर बोलेंगे. हम इन सब चीजों पर कुछ नहीं देखते हैं. उन्हीं से पूछिए और वे क्या कहते हैं उन्ही का छापिए."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश: महाराणा प्रताप स्मृति समारोह (Maharana Pratap Smriti Samaroh) का पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार शरीक हुए. इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
क्या कहा था उपेंद्र कुशवाहा ने?: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि हमसे बड़े जदयू के नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. हमारा एक बीजेपी नेता के साथ फोटो आया तो बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. जो बात बिहार में बैठे नेता कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. किसी से अगर कोई नेता अस्पताल में मिलने आता है तो हर समय उसका राजनीतिक अर्थ निकलना सही नहीं है. अरे पूरी की पूरी पार्टी जब कई बार बीजेपी के साथ आई और गई तो फिर मेरे एक पर इतनी चर्चा क्यों हो रही समझ नहीं आ रहा.
