तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'
Published: Sep 20, 2022, 7:33 PM


तेजस्वी को सत्ता सौंपने की तैयारी में नीतीश!, हाथों से इशारे कर बोले- 'मैं चाहता हूं.. ये लोग आगे बढ़ें'
Published: Sep 20, 2022, 7:33 PM

क्या केंद्र की राजनीति में दस्तक के साथ ही नीतीश कुमार अपनी कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे? जब से जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन हुआ है, तब से ये सवाल बिहार की सियासत में तेजी से चर्चा में है. इस बीच सीएम ने अपने बयान से जाहिर कर दिया है कि वह चाहते हैं कि तेजस्वी आगे बढ़ें. पढ़ें पूरी खबर...
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बार फिर अपने बयानों से स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. पीएम पद की उम्मीदवारी और भविष्य की रणनीतियों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने उपमुख्यमंत्री की ओर हाथों से इशारे करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि ये लोग आगे बढ़ें. हर बार मेरे बारे में बात न करें.'
"एक ही चीज में मेरी रूचि है कि ज्यादा से ज्यादा दलों की एकजुटता होगी तो बहुत बड़ी सफलता 2024 में मिलेगी. इसके लिए हम सिर्फ काम कर रहे हैं, अपने लिए हम जरा भी नहीं. हर चीज में हमको और लोगों को बढ़ाना है. इन लोगों को आगे बढ़ाना है. हमको अपने लिए कुछ नहीं है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश कुमार अपनी कुर्सी तेजस्वी यादव को सौंप देंगे?: दरअसल, मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा चल रही है कि वे यूपी के इलाहाबाद की फूलपुर लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसको लेकर मीडिया ने मंगलवार को सीएम नीतीश से सवाल किया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अपने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी की ओर इशार करते हुए कहा कि मैं इन लोगों के लिए ही काम कर रहा हूं.
फूलपुर से चुनाव लड़ने पर बोले सीएम: इस दौरान सीएम ने साफ कर दिया कि मेरी कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है. हमारे जो समर्थक हैं, वो ऐसे ही इन बातों को बोलते रहते है. विपक्ष को एकजुट करना हमारा मकसद है, जो हम करते रहेंगे. आगे कहा कि विपक्ष मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा. मुख्यमंत्री ने सत्ता पक्ष पर तंज कसा और कहा कि जो वर्तमान में केंद्र सरकार है, वो देश और समाज को बांटने का काम कर रही है.
