CM Nitish Kumar ने की पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को बेहतर रखरखाव का दिया निर्देश

CM Nitish Kumar ने की पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को बेहतर रखरखाव का दिया निर्देश
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की. जहां डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यकतानुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र बहाली करें.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पथ निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पथों एवं पुल-पुलियों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही कराएं.
ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Decision : बिहार में शिक्षकों के लिए 69693 पदों पर भर्ती जल्द, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी
पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री ने कहा कि पथ और पुल-पुलियों के बेहतर रखरखाव के लिए आवश्यकतानुसार अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों की शीघ्र नियुक्ति कराएं. विभाग के अभियंता पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी.
अधिकारियों से क्या बोले मुख्यमंत्री?: इस दौरान सीएम ने कहा कि जिन पथों के चौड़ीकरण की आवश्यकता है, उसका आंकलन कर उस पर काम करें ताकि लोगों की सम्पर्कता और सुलभ हो सके. निर्माणाधीन पथों का निर्माण तेजी से पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ बेहतर सड़क और पुल-पुलियों का निर्माण कराना ही नहीं है, बल्कि उसका अच्छे से मेंटेनेंस भी उतना ही जरूरी है. विभाग द्वारा मेंटेनेंस करवाने से खर्च में भी बचत होगी और लोगों को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे. इस दौरान सीएम ने कहा कि संसाधनों की जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा.
तेजस्वी यादव भी बैठक में मौजूद: पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त-वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे.
