CM नीतीश पर चिराग का बड़ा बयान- महागठबंधन में भी कैसे जाएंगे.. जब तक उनकी 'रोटी' तय न हो जाए

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 5:57 PM IST

दिल्ली से पटना लौटे चिराग पासवान

दिल्ली से पटना लौटते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना पर सीएम नीतीश के स्टैंड (CM Nitish Stand On Caste Census) पर उन्होंने निशाना साधा और कहा कि ये (नीतीश कुमार) महागठबंधन में भी कैसे जाएंगे, जब तक वहां इनकी रोटी तय ना हो जाए. पढ़ें पूरी खबर

पटनाः विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना (Caste Census Special Status Politics In Bihar) के मुद्दे पर बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को दिल्ली से पटना लौटे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना (Chirag Paswan Attacked CM Nitish Kumar) साधा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में जब उनकी (नीतीश कुमार) बातें सुनी ही नहीं जा रही तो वे वहां किस लोभ में पड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- ETV भारत से बोले JDU MLC बलियावी- 'मुसलमान कभी नहीं कर सकता सूर्य नमस्कार'

"विशेष राज्य के लिए खुद के डिप्टी सीएम मना कर चुकी हैं. फिर बताएं कि आप (नीतीश कुमार) उस गठबंधन में किस लालच में हैं. ये सिर्फ डराने की राजनीति कर रहे हैं. जातीय जनगणना और स्पेशल स्टेटस नहीं मिल रहा है तो हिम्मत दिखाकर अलग होकर दिखाइए. लेकिन नहीं, क्योंकि जब तक वहां पर इनकी रोटी तय ना हो जाए... महागठबंधन में जब तक कोई इनको प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानेगा कि नहीं मानेगा. वहां पर भी तो इनकी इनकी लड़ाई है. ममता बनर्जी भी आंख दिखाएंगी. कांग्रेस कैसे इनको मानेगी? ये अपनी ही राजनीति में उलझे हुए हैं." - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा(आर)

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इसकी बात नहीं करते हैं. सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने वाले लोगों की बातें क्यों नहीं की जाती है. आगे बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. हालांकि, पार्टी इसपर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

भाजपा से बढ़ती जा रही दूरी के सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि हमें किसी से अलग और किसी के साथ क्यों होना है. चिराग पासवान पूरी तरह से अकेला है और एकला चलो की राह पर राजनीति हम कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 8, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.