आज से डाउनलोड करें मैट्रिक, इंटर परीक्षा के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:32 AM IST

bseb जारी करेगा मैट्रिक इंटर परीक्षा का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) आज इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा-2022 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा. छात्र-छात्राएं इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

पटना: बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) आज इंटरमीडिएट (Intermediate) व मैट्रिक (Matric) परीक्षा 2022 के लिए भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा. विद्यार्थी खुद भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा वे इन्हें अपने स्कूलों से भी प्राप्त कर सकेंगे. सभी विद्यार्थियों को इसमें दी गयी पूरी डिटेल चेक करनी होगी. अगर कुछ गलती नजर आती है तो इसके बारे में स्कूल को बताना होगा.

ये भी पढ़ें : Bihar D.El.Ed Admission 2020-22: डीएलएड रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित, ऐसे करें आवेदन

यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर 28 जुलाई से 5 अगस्त तक अपलोड रहेगा. इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म विस्तारित अवधि 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच ऑनलाइन भरा जाएगा, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 6 अगस्त से जारी किया जाएगा.

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर विद्यार्थी स्वयं द्वारा भरे गए परीक्षा फॉर्म और बोर्ड द्वारा जारी किए गए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड का मिलान करेंगे और अगर उनके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी जानकारी में कोई गलती रहती है तो इस दौरान वह विद्यालय के प्रधान के माध्यम से गलती का सुधार करा सकते हैं.

उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी इस संबंध में सूचना एसएमएस (SMS) के जरिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भेजेगा ताकि विद्यार्थी स्वयं से भी समिति की उक्त वेबसाइट से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकें.

इसे भी पढ़ें : BPSC की 66वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे करीब 9 हजार परीक्षार्थी

बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र इंटरमीडिएट की वेबसाइट www.seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड देख सकते हैं. इसके अलावा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.secondary.biharboardinline.com पर जाकर अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड देख सकते हैं. अगर किसी विद्यार्थी के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में उनके नाम, माता-पिता के नाम, फोटो या जन्म तिथि आदि किसी भी विवरणी में त्रुटि है तो छात्र इसे सुधार करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.