BPSC 67th Prelims Date.. 20 और 22 सितंबर को दो पालियों में होगी BPSC 67वीं पीटी

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 9:36 AM IST

bpsc 67th prelims exam date

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं को लेकर आवश्यक कई बदलाव किए है. 20 और 22 सितंबर को बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा दो पालियों में होगी.

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Exam Date) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के तारीखों (BPSC 67th Prelims Date) का ऐलान कर दिया है. तारीखों के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा परीक्षा 20 और 22 सितंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की.

ये भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU ने तेज की कार्रवाई, दोबारा परीक्षा पर बीपीएससी सचिव ने दिया ये जवाब..

घोषित हुई बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा तारीख: बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में मार्क्स परसेंटाइल के आधार पर जोड़े जाएंगे. परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले तक एंट्री दी जाएगी. सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षा के प्रश्न पत्र को ले जाने के लिए जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल होगा. नई व्यवस्था के तहत अब परीक्षा हाल में ही प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट खुलेंगी और सील होगी.

बीपीएससी ने और भी कई बदलाव किए: अब हर सेंटर के लिए अलग प्रश्न पत्र रहेगा. ऐसे में प्रश्न लीक होने पर भी जानकारी हो सकेगी कि किस सेंटर से प्रश्न लीक किए गए है. हर परीक्षा केंद्रों के लिए स्पेशल रूप से एक-एक ट्रंक में अतिरिक्त लॉक के साथ प्रश्नपत्र भेजा जाएगा. इस लॉक में एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जा रहा है कि जहां भी इसे खोला जाएगा या खोलने की कोशिश होगी, तुरंत बीपीएससी के कंट्रोल रूम को सूचना मिल जाएगा. इसी के साथ अब परीक्षा अब चुनिंदा शहरों में ही आयोजित की जाएगी. छोटे जिले के बजाय बड़े जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी.

इसी के साथ, अब रिजल्ट जारी होने से पहले कई प्रक्रिया होगी. इसमें सबसे पहले सॉफ्टवेयर का रैंडम चेकअप होगा. इसके बाद सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के आवेदन से लेकर पीटी, मेंस और साक्षात्कार का डाटा रिचेक किया जाएगा. इसमें उनकी उत्तर पुस्तिका को भी देखा जाएगा. इसमें किसी तरह की गड़बड़ियां पाएं जाने पर रिजल्ट तुरंत रोक दिया जाएगा.

एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी: उम्मीदवार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर पाएंगे. परीक्षा से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.

बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.