बिहार में सत्ता का नया केंद्र बना JDU-RJD का महागठबंधन, जानिए सीटों का गणित

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 6:00 PM IST

Strength of JDU RJD Congress in Bihar Assembly

बिहार (Bihar Politics) में जदयू और भाजपा का गठबंधन टूट चुका है. अब नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे और उन समीकरणों से बिहार की राजनीति को एक नई दिशा मिलेगी. जदयू महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है. बिहार विधानसभा में सीटों की कुल संख्या 243 है. बहुमत साबित करने के लिए 122 सीटों की जरूरत है. ऐसे में नए समीकरण कैसे होंगे आगे जानें..

पटना: पिछले कुछ महीनों से चल रही जदयू और भाजपा के बीच की तल्खी आखिरकार निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. डबल इंजन की सरकार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. अब एनडीए से अलग होकर जदयू सरकार बनाने जा रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप (CM Nitish Kumar Resigns) दिया है. 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. संभव है कि कल ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. विस्तार से जानिए बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का नया राजनीतिक समीकरण का स्वरूप.

पढ़ें- फुटबॉल की तरह राजनीति में 'KICK' मारते हैं नीतीश, फिर दोहराया इतिहास

एनडीए के साथ गठबंधन टूटा: बिहार में जेडीयू (Strength Of JDU In Bihar Assembly) और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर एनडीए गठबंधन के टूट पर मुहर लगा दी है. बता दें कि जेडीयू की विधायक दल के बैठक में यह फैसला लिया गया. बिहार में बीजेपी और जदयू के साथ ही अन्य सहयोगियों की मदद से सरकार चल रही थी. एनडीए में अभी बीजेपी के 77, जदयू के 45, हम के 04 और 01 निर्दलीय विधायक हैं. कुल विधायाकों की संख्या 127 है.

Bihar Politics
गिर गई सरकार

अब ऐसा होगा बिहार का राजनीतिक समीकरण: वहीं अब बिहार का नया समीकरण जो बनेगा उसका स्वरूप (Bihar new political equation) कुछ इस तरह का होगा. राजद के 79, जदयू के 45, कांग्रेस के 19, माले के 12, हम के 4, सीपीआई के 02, सीपीएम (मार्क्सिस्ट) के 02, और 01 निर्दलीय विधायकों की संख्या होगी जो कुल 164 है. वहीं इस वक्त एक सीट खाली है.

Bihar Politics
यह होगा बिहार में सीटों का गणित

राबड़ी आवास पर बैठक: हम ने बैठक करने के बाद सीएम नीतीश की पार्टी जदयू को समर्थन का ऐलान कर दिया है. वहीं माले ने भी सरकार को बाहर से समर्थन का ऐलान किया है. वहीं राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार पटना में राबड़ी देवी के आवास पहुंचे जहां बड़ी बैठक चल रही है.

तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम, नीतीश होंगे सीएम: बता दें कि जेडीयू की विधायक दल के बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप चुके हैं. वहीं, महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला हो गया है. कांग्रेस और माले ने अपना अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे.

बिहार में नये गठबंधन में नई सरकार तय: इनसब उथल पुथल के बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर ये क्लियर कर दिया है कि बिहार में नए गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. उन्होंने सीएम नीतीश को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए लिखा है कि- 'नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है.'

पढ़ें- कौन बनेगा बिहार का मुख्यमंत्री? तेजस्वी बोले- नीतीश कुमार को था जनता का मेंडेट


Last Updated :Aug 9, 2022, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.