बिहार को मिले 60 नए DSP, दहेज को लेकर देना होगा शपथ पत्र, देखें नामों की पूरी लिस्ट

author img

By

Published : May 14, 2022, 5:48 PM IST

BIHAR POLICE GETS SIXTY DSP

बिहार पुलिस को 60 नए डीएसपी (Bihar Police Gets sixty DSP) मिले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 65वीं संयुक्त परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी थी. 60 में से 21 महिला DSP की नियुक्ति हुई है.

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने में अब पुलिस और कारगर कदम उठाने के लिए तैयार है. बिहार को 60 नए डीएसपी मिल गए हैं. दरसल बीपीएससी की 65वीं संयुक्त परीक्षा (65th BPSC Appointment) के तहत पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी. सभी 60 डीएसपी की नियुक्ति गृह विभाग ने वेतनमान लेवल- 9 (53100 से 167800) में किया है. सभी को ट्रेनी डीएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है.

पढ़ें- लखीसराय के नए DSP सैयद इमरान मसूद ने किया ज्वाइन, विधानसभा अध्यक्ष से विवादों के बाद हटाए गए थे रंजन कुमार

बिहार को मिले 60 नए डीएसपी: आपको बता दें कि दहेज प्रथा रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक इन सभी को नियुक्ति से पहले दहेज नहीं लेने और देने का शपथ पत्र देना होगा. जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद नौकरी भी जा सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. कहीं ना कहीं इनकी नियुक्ति से राज्य सरकार को अपराध रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी.



इनकी हुई नियुक्ति: सरकार द्वारा नवनियुक्त ट्रेनी डीएसपी में अभिनव पराशर, अनीषा राणा, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार,पौरूष अग्रवाल, निशांत कुमार, आलोक कुमार, कनिष्क श्रीवास्तव, निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, फैज आलम सबा, अनुपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, गौरव कुमार, आसिफ आलम, विकास कुमार, वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, पल्लवी कुमारी, रवि शंकर, पूजा प्रसाद, आशीष कुमार, अमित कुमार, मो. अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक समेत कुल 60 लोग शामिल हैं.

नई नियुक्ति में 35 प्रतिशत महिलाएं: इस बार खास बात ये है कि 60 में से 21 महिला DSP की नियुक्ति हुई है. यानी कुल संख्या का 35% महिलाएं हैं. इन सभी परीक्ष्यमान DSP को योगदान के समय दहेज न लेने-देने का शपथ पत्र देना होगा. साथ ही हेल्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा.

महिला डीएसपी के नाम: पल्लवी कुमारी, पूजा प्रसाद, आदिति सिन्हा,रश्मि कुमारी, कुमारी सिया, नीलिमा राय, अनुशील कुमार, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुश्री संगीता, मधु कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना रानी, रौली कुमारी, मनीषा बेबी, सलमा खातून, कामिनी कौशल, माधुरी कुमारी और पूजा विश्वास शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- हटाए गए विधानसभा अध्यक्ष से दुर्व्यवहार के आरोपी लखीसराय के DSP रंजन कुमार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.