Panchayat Election Result: पहली बार OCR के माध्यम से मतगणना, जल्दी और सटीक आ रहे परिणाम

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:09 PM IST

Eighth Round Of Counting

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों का मतगणना जारी है. ओसीआर सॉफ्टवेयर से जल्दी और सटीक परिणाम सामने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के आठवें चरण की मतगणना (Eighth Round Of Counting) सुबह 8:00 बजे से जारी है. आठवें चरण में राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से ओसीआर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके मतगणना कराया जा रहा है. ओसीआर सॉफ्टवेयर (OCR Technology In Panchayat Election) ईवीएम में होने वाली गतिविधि पर नजर रखता है.

यह भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

किस पद के प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने मत प्राप्त हुए हैं के साथ ही पूरी जानकारी इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है. राज्य निर्वाचन आयोग के पास इसका डेटाबेस भी उपलब्ध रहता है. आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों का मतगणना जारी है. इस चरण में 92376 प्रत्याशियों के लिए मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें 42803 पुरुष प्रत्याशी और 49573 महिला प्रत्याशी शामिल है. सुबह से कई प्रत्याशियों की जीत की घोषणा भी हो चुकी है.

आठवें चरण की मतगणना

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां

इस चरण में 3356 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. राज्य के 36 जिलों में ओसीआर टेक्नोलॉजी का प्रयोग 4 पदों के लिए किया जा रहा है, 4 पद जो ईवीएम से चुनाव हो रहा है. इस चरण में होने वाले 36 जिलों में मतगणना ओसीआर से कराया जा रहा है. जिन प्रखंडों की मतगणना शुक्रवार को नहीं हो पाई है, उसकी मतगणना शनिवार को भी होगी.

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद ने बताया कि इस तरह का प्रयोग बिहार में पहली बार किया जा रहा है. जिसकी चर्चा देश में हो रही है. मतगणना से संबंधित कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है.

"ओसीआर टेक्नोलॉजी काफी कारगर साबित हो रही है. आठवें चरण में 36 जिलों के 11500 मतदान केंद्रों की मतगणना ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न हो चुकी है. कल भी मतगणना में ओसीआर टेक्निक का प्रयोग किया जाएगा."- डॉ दीपक प्रसाद, राज्य निर्वाचन आयुक्त

ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट

ओसीआर टेक्निक यानी कि ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन टेक्निक से ऑटो टेबल के जरिए पीडीएफ फाइल तैयार किया जाता है और इस टेक्निक से जो मतगणना होती है, उसके सबूत भी उपलब्ध रहते हैं. इस तकनीक को और ज्यादा से ज्यादा उपयोग पांचवें चरण के बाद से किया जा रहा है. इस सॉफ्टवेयर से परिणाम जल्द से जल्द सामने आते हैं. इस तकनीक के माध्यम से कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही इसमें किसी व्यक्ति की हिस्सेदारी भी मतगणना में नहीं होती है. ऐसे में निष्पक्ष और त्वरित मतगणना कराई जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.