IPS विकास वैभव फ्री में करवाएंगे बिहार के बच्चों को IIT-NEET की तैयारी, इंस्पायर हो रहे बिहार के युवा

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:38 PM IST

Vikas Vaibhav announced IIT NEET free Coaching

बिहार के जाने माने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (Bihar IPS Officer Vikas Vaibhav) ने बड़ा ऐलान किया है. लेट्स इंस्पायर बिहार (LIB) के मुख्य संरक्षक ने बताया कि, 80 गरीब छात्रों का चयन कर उन्हें अनुभवी शिक्षक आईआईटी और नीट की तैयारी करवाएंगे. इसके लिए आपको क्या करना होगा जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार के तेज तर्रार और जाने-माने आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (Vikas Vaibhav announced IIT NEET free Coaching) वर्तमान में बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ विकास वैभव बिहार के निराश होते बिहारी युवाओं में जान भरने की मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार (Let’s Inspire Bihar) के तहत काम भी कर रहे हैं. इस मुहिम से बिहार ही नहीं देश के कई राज्यों के लोग भी जुड़ चुके हैं. अब गरीब और वंचित परिवारों से आने वाले बच्चों को मुफ्त में IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने की मुहिम शुरू की जा रही है. बिहार के 80 गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.

पढ़ें- चर्चित IPS अधिकारी विकास वैभव से ETV Bharat की खास बातचीत, कहा- विश्व को एक नया आयाम दिला सकते हैं युवा

मुफ्त में करवाएंगे IIT-NEET की तैयारी: विकास वैभव अपने काम से युवाओं में काफी प्रसिद्ध हैं. वो लगातार जगह-जगह युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ नाम की मुहिम चलायी है जिसके जरिए वो बिहार के युवाओं को राज्य के लिए कुछ करने और सोचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसी क्रम में आईपीएस विकास वैभव गरीब और वंचित परिवारों से आने वाले बच्चों को मुफ्त में IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने की मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. बिहार के 80 गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.

विकास वैभव की मदद की अपील: विकास वैभव ने बताया कि, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि जिस क्षेत्र में कभी संपूर्ण विश्व के विद्वान अध्ययन करने के लिए दुर्गम मार्गों से आने और सीख लेने के लिए लालायित रहते थे, वहीं के विद्यार्थी आज परिश्रम एवं पुरुषार्थ के मार्गों से कई अवसरों पर नदारद दिखते हैं. जिस वजह से उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ चलाने की मुहिम ठान ली है. इस मुहिम के तहत सक्षम व्यक्ति अगर चाहे तो अपनी शक्ति अनुसार और अपनी मर्जी से बिहार के युवाओं की मदद कर सकता है.

पढ़ें- CTS में प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी, DIG विकास वैभव ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ

27 फरवरी को परीक्षा: दरअसल आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को ‘आइये प्रेरित करें बिहार’ (लेट्स इंस्पायर बिहार) मुहिम के तहत इंजीनियरिंग और मेडिकल (IIT और NEET) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी. गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने इस मुहिम की शुरुआत की है. विकास वैभव ने बताया कि पहले फेज में राजधानी पटना और भागलपुर में बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है. दोनों जगह 40 बच्चों का हॉस्टल बनकर तैयार है जहां खाना-पीना और कोचिंग की मुफ्त व्यवस्था होगी. बिहार के सभी जिलों में 27 फरवरी को इसके लिए परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें सफल होने वाले 40-40 बच्चों को इस मुहिम के तहत मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.

"लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत प्रथम फेस में पटना और भागलपुर में बच्चों के लिए व्यवस्था शुरू की गई है. दोनों जगहों पर 27 फरवरी को एग्जाम लिया जाएगा. भागलपुर में जहां 40 बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी वहीं पटना में 20 बच्चों को आईआईटी और 20 बच्चों को नीट की तैयारी करवाई जाएगी. अब तक बिहार के 15000 बच्चों ने ऑनलाइन फॉर्म जमा किया है. अभी भी समय है, बच्चे अप्लाई कर सकते हैं."-विकास वैभव, विशेष सचिव, गृह विभाग

पढ़ें- छपरा में युवा संवाद में बोले आईपीएस विकास वैभव- बिहार के युवाओं में काफी प्रतिभा

इस दौरान विकास वैभव ने कहा कि, बिहार का इतिहास ऐसा है जिसने देश और दुनिया को प्रभावित किया.उन्होंने कहा कि अगर हम अपने खुद के दिमाग पर जोर डाले तो आपको याद होगा कि बिहार ज्ञान की भूमि है जहां वेदों ने भी वेदांत रूपी उत्कर्ष को प्राप्त किया था. ज्ञान के प्राचीन बौद्ध परंपरा की जब अभिवृद्धि हुई तब इसी भूमि से बौद धर्म और जैन धर्म के दर्शन सहित अनेक तत्व एवं सिद्धांतों के जन्म के साथ नालंदा और विक्रमशिला जैसे विद्यालय की स्थापना देखी.

"चयनित किए जाने वाले बच्चों के बारे में लेट्स इंस्पायरर बिहार के टीम के द्वारा सत्यापन किया जाएगा कि वह सच में गरीब और असहाय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं या नहीं. वित्तीय रूप से कमजोर और प्रतिभावन छात्रों का ही चयन होगा, इसके लिए किसी भी जाति धर्म की सीमा नहीं रहेगी."- विकास वैभव, विशेष सचिव, गृह विभाग

आईपीएस विकास वैभव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि, शुरुआती दौर में बिहार के पटना और भागलपुर में इसकी शुरुआत की जा रही है. अगर परिणाम अच्छा रहा तो बिहार के सभी जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी. बिहार के छात्रों को https://forms.gle/dERMzt4wkk2SdS46A लिंक पर जाकर फॉर्म भरना होगा इसके बाद परीक्षा लेने वाली टीम उनसे खुद ही संपर्क करेगी.

आपको बता दें कि छात्रों को अनुभवी शिक्षक आईआईटी और NEET की तैयारी करवाएंगे. इसकी मॉनिटरिंग खुद ही विकास वैभव करेंगे. समय-समय पर वह खुद भी क्लास लेंगे और बच्चों की परीक्षा भी ली जाएगी. इससे पता चलेगा कि छात्रों को कोचिंग का कितना फायदा हो रहा है. दरअसल लेट्स इंस्पायर बिहार शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान करने के लिए शैक्षणिक लोगों का अभियान है.

पढ़ें- DIG विकास वैभव को बेहतरीन काम के लिए IIT कानपुर ने किया सम्मानित

उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से बिहार के सक्षम लोगों से भी अपील किया है कि, उनसे जितना हो सके उतना जरूर मदद करें, वह किसी रूप में क्यों ना हो. उन्होंने बताया लेट्स इंस्पायर बिहार को चलाने का मुख्य मकसद है कि हमने अपने शिक्षाकाल के दौरान यह देखा है कि काफी बच्चे तेज तर्रार होने के बावजूद भी कई बच्चे गरीबी और लाचारी के कारण अपने भविष्य में अच्छा नहीं कर पाए थे. जिस वजह से वैसे बच्चों को लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत मदद की जाएगी. पटना और भागलपुर के कुछ ऐसे कोचिंग संचालक भी हैं जो इसकी तैयारी कर आते हैं और वह वैसे बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को फ्री में रहने खाने पीने की व्यवस्था करने को तैयार हैं. वाकई इस तरह के प्रयासों से युवाओं का भविष्य बेहतर हो सकता है.

2003 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर है विकास वैभव : बिहार के आईपीएस विकास वैभव जितना अपनी दिलेरी के लिए जाने जाते हैं उतना ही इन्हें बिहार का भविष्य सुधारने के लिए लगातार प्रयास हेतु भी जाना जाता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानुपर से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले विकास वैभव 2003 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. वह बिहार और यहां के युवाओं को लेकर जितने संवेदनशील हैं उतने ही सख्त वह अपराधियों के लिए हैं.

कई मामलों को अंजाम तक पहुंचाया: पटना एसएसपी के रूप में विकास वैभव ने अनंत सिंह समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया था. अनंत सिंह की गिरफ्तारी जून 2015 में हुई थी, जिसमें विकास वैभव ने अहम भूमिका निभाई थी. आईपीएस विकास ने 2013 में पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट और उसके पहले बोधगया ब्लास्ट की जांच करने वाली टीम को भी लीड किया था. एनआईए में रहते हुए भी IPS विकास वैभव ने बहुत से आतंकी वारदातों से जुड़े केस सॉल्व किए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.