बिहार में स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण फैसला

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:26 PM IST

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां 28 फरवरी तक रद्द (Doctors Leave Canceled till February 28) कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) के मद्देनजर अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द (Bihar Health Workers Leave Canceled ) कर दी गई है. स्वास्थ्यकर्मियों को अब 28 फरवरी तक अवकाश नहीं मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट का दावा: बिहार की 80 फीसदी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित, जनवरी अंत तक पीक

स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी के द्वारा जारी आदेश के आलोक में सभी नियमित, संविदा व आउटसोर्स डॉक्टर, कर्मी व चतुर्थ ग्रेड कर्मियों का अवकाश 28 फरवरी तक रद्द किया गया है.

कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. अवकाश को रद्द करने के साथ ही जो भी स्वास्थ्यकर्मी छुट्टी पर हैं, उनसे जल्द काम पर वापस लौटने को कहा गया है. एनएमसीएच के प्राचार्य डॉ हीरालाल महतो ने पत्र जारी कर सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए किसी की भी छुट्टी स्वीकृति के आवेदन को अग्रसारित नहीं करने की सिफारिश की है.

इसे भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

इसे भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.