बिहार पंचायत चुनाव: हटाए गए बैनर-पोस्टर, माइकिंग से दी आचार संहिता की जानकारी

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 3:25 PM IST

Bihar Panchayat Election

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के बाबत अधिसूचना जारी होते ही सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. पटना के मनेर में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों द्वारा लगाए बैनर व पोस्टर को हटवाया. साथ ही आचार संहिता की जानकारी भी माइक के जरिए दी गई. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन आचार संहिता (Code Of Conduct) को सख्ती से लागू करने में लगा है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड में जिला प्रशासन की तरफ से पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Chunav 2021) की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है. आचार संहिता के अनुपालन के लिए हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियों को जनता की आई याद, यहां के ग्रामीणों ने कहा- सिखाएंगे सबक

पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता का पालन कराने के लिये जिलेभर में प्रत्याशियों की ओर से लगाये गये बैनर व पोस्टर को प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से हटवाया. पूरे दिन चली कार्रवाई से जिलेभर में हड़कंप मचा रहा. मनेर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, गांव, बाजारों में राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए होर्डिंग व बैनर को प्रशासन ने उतरवा दिया है. साथ ही लोगों को आचार संहिता के बारे में क्षेत्र में घूम-घूम कर माइकिंग के जरिए भी जानकारी भी दी गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष ने जिले में संयुक्त रूप से अभियान चलाया.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि पटना जिले के मनेर प्रखंड में कुल 19 पंचायत में पंचायत चुनाव 11वें चरण में होना है. जिसकी तिथि 12 दिसंबर तय की गई है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार क्षेत्र में माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार कर रहा है. साथ ही क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को भी हटाया गया.

वहीं इस मौके पर मनेर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा हो चुकी है. मनेर में 11वें चरण में चुनवा होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से घूम घूमकर गुरुवार को राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनरों को उतरवाया गया है. साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी हाल में चुनावी प्रचार सामग्री, बैनर, पोस्टर आदि न लगाएं. इसका पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई करने की तैयारी भी है. बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा.

पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 08 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 03 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 08 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा.

पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 और पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. वहीं, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा.

नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडों और 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होंगे. जबकि 11वें और अंतिम चरण का मतदान होगा. इस चरण में बाढ़ प्रभावित 20 जिलों के 38 प्रखंडों में वोटिंग होगी.

चुनाव आयोग ने बताया कि मुखिया के 8072 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 1,13,307 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11,104 पद, जिला परिषद सदस्य के 1,160, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 8072 और पंच के लिए 1,13,307 पदों पर चुनाव होंगे. कुल 2,55,022 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण जिले में दूसरे चरण से शुरू होंगे पंचायत चुनाव, दस चरणों में होगा संपन्न

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, 12 बजे तक हुआ 26.81 फीसदी मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.