Republic Day : गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, गांधी मैदान समेत संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती
Updated on: Jan 24, 2023, 12:22 PM IST

Republic Day : गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, गांधी मैदान समेत संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती
Updated on: Jan 24, 2023, 12:22 PM IST
Republic Day 2023 पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहीं, कई संवेदनशील जगहों पर भी अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी. सादे लिवास में भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
पटना: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस (Republic Day In Patna) और सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसको लेकर बिहार पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है. ये बातें एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान समेत राज्य के उन सभी समारोह स्थल समेत सभी संवेदनशील स्थलों पर प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं. साथ ही बिहार सैप और सादे लिवास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में गणतंत्र दिवस की फाइनल फुल ड्रेस परेड रिहर्सल, प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया जायजा
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस: कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष राजधानी पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आम जनता का भी प्रवेश मिलेगा. जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने कमर कस रखी है. आम इंसान के सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा. उसको लेकर तैयारियां चल रही है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के पुलिस को अलर्ट कर दिया है. गणतंत्र दिवस पर चौक-चौराहों से लेकर गांधी मैदान और अन्य जिले सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे.
संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती: बिहार पुलिस मुख्यालय की माने तो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास होटलों में भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में झंडा तोलन के वक्त ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी बदलाव किया गया है. जिसकी जिम्मेवारी जिले के एसपी और डीएम को दी गई है. राजधानी पटना सहित बिहार के संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान होंगे.
"गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उस दिन सरस्वती पूजा भी है. उसके विसर्जन के लिए भी जिला प्रशासन की और से डिटेल प्लान कर लिया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा आवश्यक बल, संसाधन और उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं. पूर्व की सभी पर्वों की भांति आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की सारी व्यवस्था पुख्ता कर रहे हैं."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय, पटना
