ठंड के मौसम में पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमान उड़ेंगे, 30 नवंबर तक के लिये विंटर शेड्यूल जारी

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:03 AM IST

पटना एयरपोर्ट से जाड़े में 52 जोड़ी विमान उड़ेंगे

पटना एयरपोर्ट से ठंड के मौसम में सिर्फ 52 जोड़े विमानों का संचालन (52 pairs of aircraft fly from Patna airport) होगा. यहां से संचालित होनी वाली फ्लाइटों का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः बिहार का राजधानी पटना के एयरपोर्ट से जाड़े में उड़ने वाली फ्लाइट को लेकर विंटर शेड्यूल जारी (Patna flight schedule released) कर दिया गया है. कुल 52 जोड़ी विमानों का संचालन जाड़ें में होगा. सुबह 8:25 से उड़ान शुरू होगी और रात 9:40 को आखिरी उड़ान होगी. फिलहाल विंटर शेड्यूल 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट से परिचालन का नया शेड्यूल जारी, रात सवा 10 बजे तक उड़ान भर सकेगा विमान

विंटर शेड्यूल 30 नवंबर तक प्रभावी: पटना एयरपोर्ट से जारी विंटर शेड्यूल में सबसे अधिक 26 जोड़ी विमान इंडिगो की होगी. उसके बाद 14 जोड़ी विमान स्पाइसजेट की और चार-चार जोड़ी विमान गो एयर और एयर इंडिया की होगी. विस्तारा की दो जोड़ी फ्लाइट होगी. फ्लाइंग विंग और एलाइंस एयर की 1-1 जोड़ी विमान होगी.पटना और दिल्ली के बीच सबसे अधि 18 जोड़ी विमान नए शेड्यूल में संचालित होंगे. पटना से पहली फ्लाइट सुबह आठ बजकर पच्चीस मिनट पर होगी. दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट आज से रात 9:40 पर उपलब्ध होगी. पहले यह 10:00 बजे तक उपलब्ध थी.

रांची के लिए प्रतिदिन दो फ्लाइटः मुंबई और कोलकाता के लिए पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन छह फ्लाइट होगी. वहीं बंगलुरु के लिए चार और अहमदाबाद के लिए तीन प्लाइट होगी. इसके साथ चेन्नई, हैदराबाद, गोवाहाटी, पुणे और रांची के लिए दो-दो फ्लाइट प्रतिदिन होगी. जबकि लखनऊ, भुवनेश्वर, सूरत और अमृतसर के लिए एक-एक फ्लाइट होगी.

पटना से दिल्ली का किराया 18 हजार रुपयेः नये शेड्यूल में भी पटना से रांची के लिए दो विमान प्रतिदिन उड़ान भरेगी. साथ ही पटना से सूरत के बीच सीधी उड़ान शुरू होने वाली है, स्पाइसजेट की विमान उड़ान भरेगी. विंटर शेड्यूल फिलहाल 30 नवंबर तक के लिए प्रभावी रहेगा और उसके बाद मौसम के हिसाब से फिर इसमें बदलाव किया जाएगा. अभी छठ को लेकर पटना से मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों का किराया आसमान छू रहा है. एक नवंबर को पटना से मुंबई का किराया लगभग 22000 के करीब है. आम दिनों में यह छह से आठ हजार रुपए के बीच रहता है. वहीं दिल्ली का किराया 18000 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.