MLA नीतू सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज बना रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, FIR दर्ज

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:30 PM IST

नवादा

नवादा (Nawada) के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक नीतू सिंह (MLA Neetu Singh) के जाली हस्ताक्षर और मुहर लगाकर फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. पढ़ें रिपोर्ट..

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक नीतू सिंह (MLA Neetu Singh) के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर और मुहर लगाकर कागजी कोरम पूरा करने और अवैध वसूली करने के फर्जीवाड़े (Fraud) का मामला प्रकाश में आया है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में नकली मुहर और सिग्नेचर बनाकर लोगों से 500 रुपए और 1000 रूपए लेकर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- हो जाइये सावधान... बिहार में बढ़ रहा 'साइबर क्राइम', 6 सालों में 5 गुना बढ़े मामले

बताया जाता है कि पहाड़पुर निवासी राजीव कुमार नामक युवक काफी दिनों से फर्जीवाड़े का धंधा कर रहा था. इस बात की जानकारी जब विधायक नीतू सिंह को हुई कि उनके नाम की मुहर और सिग्नेचर कर के लोगों का आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. तब उन्होंने हिसुआ थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ युवक को पकड़ लिया.

देखें वीडियो

''आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हिसुआ प्रखंड में राजीव कुमार जो पहाड़पुर का है. ये मेरे नाम का जाली दस्तखत करके मुहर बनाकर आम जनता से 500 रुपए और 1000 रूपए लेकर मेरे जाली दस्तखत और मुहर लगाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने का काम कर रहा था. हमको जानकारी मिली फिर मैंने थाना प्रभारी से बात की और थाने में आकर एफआईआर दर्ज करवाई है और उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.''- नीतू सिंह, हिसुआ विधायक

ये भी पढ़ें- होमगार्ड जवान ने बेटे को बनाया इंजीनियर, 1.30 करोड़ फर्जीवाड़ा कर बन गया साइबर अपराधी

पुलिस ने जब गिरफ्तार युवक के बैग की जांच की तो उसके बैग से मुहर, आधार कार्ड और पैन कार्ड के भरे हुए फार्म भी जब्त किए गए हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. विधायक ने कहा कि यह खेल इन लोगों द्वारा बहुत दिनों से चल रहा है. जब हम चुनाव जीतकर आए तो मेरा नाम लेकर और फर्जी हस्ताक्षर और मुहर बनाकर ये खेल खेला जा रहा था. उन्होंने इस बाबत स्थानीय हिसुआ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.