Nawada News: सगाई के बाद लड़की से अकेले में मिलने पहुंचा लड़का, ग्रामीणों ने करवा दी शादी

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 2:26 PM IST

नवादा में ग्रामीणों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

बिहार के नवादा में ग्रामीणों ने जबरन लड़का-लड़की की शादी (Marriage Of Lovers In Nawada) करवा दी. हालांकि दोनों की शादी पहले से तय थी लेकिन रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों आपस में मिल रहे थे. जो ग्रामीणों रास नहीं आया और उनकी मंदिर में शादी करवा दी. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

जोड़े की ग्रामीणों ने कराई मंदिर में शादी

नवादा: बिहार के नवादा में नवादा में ग्रामीणों ने युगल जोड़े की शादी करा दी (Marriage of Couple in Nawada) है. विवाह तय होते ही युवक द्वारा होने वाली पत्नी से लगातार मुलाकात करना एक लड़के लिए महंगा पड़ा गया है. युवक का अपनी होने वाली पत्नी से यूं मिलना स्थानीय लोगों को गंवारा नहीं हुआ और उन्होंने दोनों की गांव के देवी मंदिर में ही आनन-फानन में शादी करा दी. मामला नवादा के कुंजैला गांव का बताया जा रहा है. इस अनोखी शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों की भीड़ जमा हो गई. शादी की रस्में होने के बाद सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया.


पढ़ें-नवादा: घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा, पंचों ने मंदिर में करवा दी शादी


लड़का होने वाली पत्नी से आता था मिलने: बताया जाता है कि कुंजैला गांव निवासी और पेशे से मकान पेंटर सिद्धेश्वर प्रसाद की पुत्री आरती कुमारी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के मनमा गांव निवासी सुनील प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार से तय हुई थी. शादी एक मार्च को होनी थी लेकिन इसी बीच लड़का लगातार लड़की के गांव आने लगा और अपनी होने वाली पत्नी से मुलाकात करने लगा. यह बात लड़की के परिजनों को नागवार गुजर रही थी. आदत से लाचार युवक होने वाली पत्नी से हमेशा मिलने चला आता था. वहीं इस बार लड़की के पिता ने लड़के के पिता और उसके अन्य संबंधियों को बुलाया और गांव वालों के सहयोग से गांव के देवी मंदिर परिसर में दोनो की शादी करा दी.

शादी बनी चर्चा का विषय: इस शादी की आसपास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों के माता-पिता इस शादी समारोह में शामिल हुए और सभी लोगों ने मिलकर दोनों का विवाह संपन्न कराया. जिसके बाद लड़की अपने ससुराल चली गई. गांव के लोगों ने कहा कि अक्सर युवक शादी लगने के बाद लड़की से मुलाकात करने के लिए गांव चला आता था. अंत में गांव के लोगों ने युवक का मंदिर में ही विवाह संपन्न करा दिया. वहीं लड़की और लड़के ने कहा कि हम लोग काफी खुश हैं. हम लोग चाह रहे थे जल्दी हमारी शादी हो जाए. वहीं शादी आज होती या कल होती, शादी तो होनी ही थी. अब विवाह हो गया तो हम लोग खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.