नवादा में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत

author img

By

Published : May 10, 2022, 4:09 PM IST

बालू की धसान में दबने से महिला की मौत

नवादा के अकबरपुर में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा: बिहार के नवादा में बालू की धसान में दबने से महिला की मौत (Woman Dies After Sand Falling Down) हो गई. घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव की घटनना है. जहां सोना देवी अपने पति श्रवण चौधरी के साथ पचरूखी खुरी नदी से घर बनाने के लिए बालू की खुदाई करने गई थी. महिला बालू खुदाई कर लौट ही रही थी कि बालू का धसान गिर गया. जिसमें महिला की मौक पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-रोहतास में पति से झगड़ा करके फांसी पर झूल गई बीवी, सुबह दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश

धसान में दबने से महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पचरूखी गांव निवासी सोनी देवी बालू लाने अपने पति के साथ पचरूखी खुरी नदी किनारे गई थी. बालू खुदाई कर लौटते समय धसान गिरने से वह दब गई. पति ने जब हल्ला किया तब जाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को बाहर निकाला. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अनान-फनान में महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इंकार: घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन महिला के घर वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने मृतक के मायके वाले और पति से लिखित आवेदन लेकर कागजी कारवाई कर शव को परिजन के हवाले कर दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की बालू की धसान में दबने से एक महिला की मौत हो गई, जिसकी जांच प्रड़ताल किया गया. मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. इधर, हादसे की खबर मिलते ही पचरूखी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मचारी प्रसाद मौके पर पहुंचक मृतक के परिजनों सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का अश्वाशन दिया.

ये भी पढ़ें-रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.