नवादा में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर युवकों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नवादा में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर युवकों ने की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नवादा में ट्रेन में मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video of fight over seat in train in Nawada) हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक मारपीट करता दिख रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.
नवादा: बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर कुछ युवकों के द्वारा एक परिवार के साथ जमकर मारपीट (Train fight in Nawada) करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो हिसुआ के तिलैया स्टेशन का गया-झाझा पैसेंजर 03385 ट्रेन के अंदर का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में मुखिया की दबंगईः पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट, VIRAL VIDEO
ट्रेन में युवकों ने की मारपीट: बताया जा रहा है युवकों के द्वारा किए गए मारपीट में एक परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गये. ट्रेन में युवक सीट पर बैठने को लेकर परिवार के साथ तू-तू मैं-मैं कर रहा था. ट्रैन जैसे ही तिलैया स्टेशन पर पहुंची अपने अन्य साथियों के साथ युवक पूरे परिवार पर टूट पड़ा.
मारपीट का वीडियो वायरल: युवकों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. वहीं, वायरल वीडियो में युवक कभी को गाली देते भी दिख रहा है. बता दें कि ट्रेन में हुए मारपीट के वायरल वीडियो की पुष्टी ईटीवी भारत नहीं करता है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में टोल प्लाजा कर्मी की पिटाई, VIDEO वायरल
