Crime in Nawada: आपसी विवाद में फायरिंग, गोली लगने से दो लोग जख्मी

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 7:18 PM IST

आपसी विवाद में फायरिंग

नवादा में आपसी विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. नवादा सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नवादा: बिहार के नवादा में (Crime in Nawada) एक ही परिवार के बीच आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी (Firing in mutual Dispute in Nawada) की घटना हुई है. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी है. इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) लाया गया है. यह घटना जिले के कादिरगंज थाना के कादिरगंज बाजार दुर्गा मंडप की है जो सिर्फ दरवाजा बंद करने की बात पर हिंसक रूप ले लिया.

ये भी पढ़ें- Jawad Cyclone News: अलर्ट रहिए... बिहार में भी होगा तूफान का असर, कल से बारिश

घायल योगेंद्र चौधरी ने बताया कि उसका उसके परिवार से किसी बात को लेकर पहले से भी विवाद चला आ रहा था. 'अक्सर घर के दरवाजे के खुले रहने को लेकर विवाद होता था. 'वह अक्सर अपने भाभी और भतीजे को दरवाजा बंद रखने को कहता था. परिवार वाले लेकिन अक्सर दरवाजा को खुला रखते थे. इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था. सुबह भी दोनों परिवार के बीच में विवाद हुआ. पंचायती के माध्यम से सुलझा भी लिया गया मगर फिर से वहीं घटना दोपहर में दोहराई गई.' - योगेंद्र, पीड़ित

आपसी विवाद में एक घायल

घटना के बाद घायल योगेंद्र ने आक्रोशित होकर अपनी भाभी और भतीजे नीतीश को डांटा और घर से निकलने के लिए कह दिया. इतना कहने के बाद उसके भतीजे नीतीश ने गोली मार दी. योगेंद्र को गोली लग गई और वहीं, पास में खेल रहे एक बच्चे विकास कुमार को भी गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया. घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल से फर्द बयान लेकर आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- जमुई में स्वर्ण भंडार मिलने से खनन मंत्री उत्साहित, बालू की महंगाई पर बोले- 'काफी हद तक परेशानियों को किया दूर'

ये भी पढ़ें- मुखिया फेम रितु जायसवाल और उनके पति पर एफआईआर, BDO के आरोपों को बताया गलत, जारी किया VIDEO

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.