नवादा में घर के मालिक को बंधक बनाकर लूट: दो घरों से लाखों की चोरी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 2:45 PM IST

नवादा में चोरी

नवादा में दो घरों में चोरी (Theft in two houses in Nawada) की घटना हुई है. चोरों ने घर के मालिकों को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा: बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बुधवार की देर रात्रि दो अलग-अलग घरों में अज्ञात चोरों ने गृहस्वामी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली (Theft of lakhs from two houses). घटना को लेकर पीड़ित दोनों गृहस्वामी के द्वारा कौआकोल थाना में लिखित अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के घर में भीषण चोरी, नगद समेत 20 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

अलग-अलग घरों में लाखों की चोरी: प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि बाजितपुर निवासी शिक्षिका लवली आनन्द, पति- परमानन्द के घर से 8 भर सोना एवं डेढ़ किलो चांदी समेत 10 हजार रुपये की नकदी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. वहीं, दूसरी ओर इसी गांव के सुबोध यादव के घर 4 भर सोना, 10 ग्राम चांदी की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा इत्मिनान से कर ली गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बावत शिक्षिका पति परमानन्द ने बताया कि जब वे लोग अपने घर में सोए हुए थे. उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनलोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस दो बार घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदु से जांच शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.